आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। आज कांग्रेस ने केंद्र सरकार को मंहगाई के मुद्दे पर निशाना बनाया है। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार ने एक बार फिर आम जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। रसोई गैस के दाम में लगभग 61 रूपये की बढ़ोत्तरी करने से रसोई गैस सिलेण्डर का दाम एक हजार रुपए के नजदीक पहुंच गया है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत ने आज अपने एक बयान में मीडिया से कहा कि गरीब जनता इस भीषण मंहगाई में जहां त्रस्त थी, वहीं अब रसोई गैस के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि ने आर्थिक रूप से उसकी कमर तोड़ दी है।
सचिन भाजपा के चुनावी नारे की बात करते हुए बोले कि ‘बहुत हुई मंहगाई की मार-अब की बार भाजपा सरकार’ का नारा देने वाली भाजपा के साढ़े चार साल के शासनकाल में सभी वर्ग का नागरिक तबाह हो गया है। पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि से आम जनमानस जूझ रहा था, और अब रसोई गैस के दाम में लगातार हुई वृद्धि से रही-सही कसर भी पूरी हो गयी है।
उन्होंने आगे कहा कि आम जनता मंहगाई से त्रस्त है और मोदी सरकार से निजात पाने के लिए कमर कस चुकी है। भारतीय जनता पार्टी को आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा अवश्य भुगतना पड़ेगा।