68500: सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई के सिर फूटे, बची सीटों पर नियुक्ति के लिए कर रहे थे प्रदर्शन

30-33 कटआफ
लाठीचार्ज में घायल अभ्यर्थी। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। 68500 सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्‍यर्थियों ने शुक्रवार को विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन किया। बची सीटों पर नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्‍यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में कईयों के सिर फूट गए हैं। जबकि दर्जनों अभ्‍यर्थियों को अन्‍य जगाहों पर भी चोटें आयीं हैं। घायलों में महिला अभ्‍यर्थी भी शामिल हैं। घायलों को अस्‍पताल पहुंचा गया है। जहां करीब आधा दर्जन अभ्‍यर्थियों को भर्ती करने की बात कही जा रही है।

30-33 कटआफ

वहीं बाकी के अभ्‍यर्थियों को प्रा‍थमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। इंस्‍पेक्‍टर हजरतगंज राधा रमण सिंह ने बताया कि 10 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्‍यर्थियों ने प्रदर्शन के साथ जगह-जगह किया जान देने का प्रयास, जानें पूरा मामला

आज यूपी के विभिन्‍न जिलों से सूबे की राजधानी पहुंचे हजारों अभ्‍यर्थियों ने विधानसभा का घेराव कर नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बड़ी संख्‍या में अभ्‍यर्थियों के जुटने पर सड़क पर ट्रैफिक रूकने लगा। जिसपर वहां मौजूद पुलिसकर्मी उन्‍हें हटने के लिए कहने लगे, लेकिन मांगों पर अड़े अभ्‍यर्थियों ने हटने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी।

30-33 कटआफ

यह भी पढ़ें- BTC अभ्‍यर्थियों ने सीएम और शिक्षा मंत्री आवास के पास किया प्रदर्शन

पुलिस की इस हरकत से वहां भगदड़ मच गयी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया, वही लाठी पड़ने से अभ्‍यर्थियों के सिर से खून की धार फूट पड़ी। ये देख वहां मौजूद कई महिला के साथ ही पुरुष अभ्‍यर्थी भी बेहोश हो गए।

यह भी पढ़ें- नौकरी के लिए सड़कों पर उतरे B.ed TET अभ्‍यर्थियों पर लाठीचार्ज, जवाबी पत्थरबाजी में पुलिसकर्मी भी चोटिल

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यूपी सरकार ने पहले भर्ती के 30-33 की कट ऑफ जारी की थी, लेकिन परीक्षा होने के बाद मनमाने ढ़ग से इसे 40-45 कर दिया। जिसकी वजह से वो लोग नियुक्ति पाने से वंचित रह गए। जबकि आज भी करीब 27000 हजार सीटें खाली होने के बावजूद उन लोगों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है।

यह भी पढ़ें- अब शिक्षामित्रों के समर्थन में उतरी कांग्रेस, मोदी और योगी सरकार से पूछा ये बड़ा सवाल

30-33 कटआफ

संबंधित खबर- शिक्षक अभ्‍यर्थियों पर लाठीचार्ज: अखिलेश ने कहा छात्र-नौजवान विरोधी है योगी सरकार, सपा नेताओं ने जाना घायलों का हाल