आरयू वेब टीम। मौसम विभाग ने इस साल पहले मानसून की भविष्यवाणी की है, जिसमें विभाग ने बताया है कि-इस साल कैसी बारिश होगी, कितना बरसेंगे बादल, इस बारे में पूरी डिटेल्स जारी की है। इस साल मॉनसून 2022 कैसा रहेगा। कहां कितनी बारिश होगी। इसे लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने भविष्यवाणी कर दी है। दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के पूर्वानुमान में गुरुवार आइएमडी ने जानकारी दी है कि इस साल मॉनसून ‘सामान्य’ रहेगा।
जून से सितंबर के दौरान औसत वर्षा अब 868.6 मिमी मानी जाएगी, पहले 880.6 मिमी मानी जाती थी। इस बार औसत की तुलना में 99 प्रतिशत बारिश के आसार है, जिसमें (+/- पांच प्रतिशत)। 96-104 प्रतिशत बारिश को सामान्य कहा जाता है। बारिश का नया आंकड़ा 1971 से 2021 का औसत है।
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग की भविष्यवाणी, इस बार गंगा के मैदानी क्षेत्रों में सामान्य से कम पड़ेगी गर्मी, इन राज्यों में चढ़ेगा पारा
निजी एजेंसी ‘स्काईमेट’ भी ने इस साल भारत में ‘सामान्य’ मॉनसून की भविष्यवाणी की है। उसके अनुसार, सामान्य बारिश की 65 प्रतिशत उम्मीद है। एजेंसी ने कहा कि यह भारत के कृषि क्षेत्र के लिए अच्छा संकेत है जिसने कोविड की चुनौती के बावजूद अच्छा परफॉर्म किया है।
मौसम विभाग ने मॉनसून का जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके अनुसार देशभर में इस साल अच्छी बारिश होगी। उत्तर भारत में सामान्य से बेहतर बारिश का अनुमान लगाया गया है। पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में सामान्य से कम बारिश के आसार हैं। आइएमडी के अनुसार, मॉनसून के साथ-साथ बारिश पर ला नीना का असर भी दिखेगा।