आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हजरतगंज इलाके में गुरुवार को मल्टी लेवल पार्किंग में अचानक भयंकर आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पार्किंग में धुआं और लपटें उठने लगीं। वहां खड़े लोगों में हड़कंप मच गया। बड़े हादसे की आशंका से लोग भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गई, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मिली जानकारी के मुताबिक हजरतगंज स्थित मल्टी लेवल पार्किंग परिसर में गुरुवार दोपहर में निकास द्वार के पास खड़ी दो गाड़ियों में आग लग गई। आग देख अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पार्किंग में खड़ी कई अन्य गाड़ियां जलकर कबाड़ में बदल गयी।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने पहले पार्किंग में खड़ी कुछ कारों से धुआं निकलते देखा। कुछ ही मिनटों में धुआं आग में बदल गया और तेजी से पूरी पार्किंग में फैल गया। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर से ही नजर आ रही थीं, जिससे आस-पास के लोग डर गए। फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, आग लगने का सही कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी वाहन के इंजन में आई खराबी को वजह माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- केनरा बैंक की हजरतगंज ब्रांच में लगी भीषण आग, बिल्डिंग से कूद कर्मचारियों ने बचाई जान
घटना के बाद प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आग कैसे लगी और इससे भविष्य में बचाव के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर किसी ने घटना से जुड़ी कोई अहम जानकारी देखी या रिकॉर्ड की हो, तो वे प्रशासन को इसकी सूचना दें, ताकि जांच में मदद मिल सके।