आरयू वेब टीम। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने आज से मौसम में सुधार की बात कही है, लेकिन अभी भी देश के कई राज्यों में बारिश होने की आशंका है, जिसकी वजह ठंड बढ़ेगी लेकिन जल्द ही मौसम में परिवर्तन होगा और पारा ऊपर चढ़ेगा। आईएमडी के मुताबिक आज यूपी के गाजीपुर, वाराणसी, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर में बादल बरस सकते हैं तो वहीं मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में कड़क बिजली के साथ बारिश होने के आसार हैं।
दिल्ली में मौसम के पलटने के आसार दिल्ली में मौसम के पलटने के आसार है, आज दिन का तापमान बढ़ सकता है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलने की संभावना है। वैसे आज देश की राजधानी की हवा में मामूली सुधार देखा गया, रविवार एक्यूआइ 159 दर्ज किया गया है, जो कि पहले के मुकाबले काफी बेहतर स्थिति में है। मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के डिस्टरबेंस की वजह से राज्यों में बारिश हो रही है लेकिन ये सिलसिला जल्द ही खत्म होने वाला है।
यह भी पढ़ें- सावधान: भीषण ठंड की चपेट में यूपी, मौसम विभाग ने इन जिलों में प्रचंड शीतलहर व पाला पड़ने कि जारी की चेतावनी
हिमाचल में यलो अलर्ट जारी तो वहीं विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है, जिसके कारण हिमाचल में यलो अलर्ट जारी है, मौसम विभाग के मुताबिक यहां बारिश और बर्फबारी की आशंका है तो वहीं उत्तराखंड के कुछ इलाकों में अघले 24 घंटो में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका व्यक्त की गई है। घाटी में फिर से हो सकती है बारिश तो वहीं एक बार फिर से धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में बारिश और स्नोफॉल का दौर जारी हो सकता है।
वहीं बिहार, एमपी, झारखंड और पूर्व यूपी में हल्की बारिश होने की संभवना है तो वहीं हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी का दौर यूं ही जारी रहेगा और लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा इसलिए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए कहा गया है।