आरयू वेब टीम। मुस्लिम महिलाओं की सोशल मीडिया पर निलामी करने वाले बुल्ली बाई एप को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया है। इस मामले में दिल्ली की महिला पत्रकार ने दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। वहीं, शिवसेना सांसद ने भी मुंबई पुलिस से इस मामले की जांच के साथ ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। मामला बुल्लीबाई डाट गिथुब डाट आइओ (bullibai.github.io) पर महिलाओं की तस्वीर अपलोड करने का है। इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां भी आलोचना कर रही हैं। दरअसल बुल्ली बाई नाम से गिटहब ऐप पर कई चर्चित मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को अपलोड कर उनको नीलाम किया जा रहा है और परेशान किया जा रहा है। इस तस्वीरों पर अभद्र टिप्पणी भी की जा रही है।
नए साल एक जनवरी 2022 के दिन बुल्ली बाई नाम से एप पर कई तस्वीरों को अपलोड किया गया है। इन महिलाओं में एक महिला पत्रकार भी शामिल है। इस सभी की तस्वीरों को आपत्तिजनक कंटेंट के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। जिसके बाद से मामला भड़क उठा है।
इसपर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आइटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव को इस संबंध में एक ट्वीट किया था। इसके बाद वैष्णव ने रिप्लाई करते हुए ऐप को ब्लॉक करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐप के डेवलपर्स पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। वैष्णव ने कहा कि सॉफ्टवेयर शेयरिंग प्रोग्राम गिट हब ने बुल्ली बाई को ब्लॉक करने की जानकारी दी है। गिट हब का इस्तेमाल ऐप को बनाने और चलाने में किया गया था। अब कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम और पुलिस आगे के एक्शन के लिए तैयारी कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- UP सरकार के मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान, मदरसे आतंकियों का अड्डा, दी जाती है आतंक की ट्रेनिंग
दरअसल, पिछले साल सुल्ली डील्स पर महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड करने जैसा एक वाकया इस बार ‘बुल्ली बाई’ नाम की एक एप पर मिला है। सोशल मीडिया पर कई नामी हस्तियों द्वारा इसकी शिकायत करने पर आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि एप के होस्टिंग प्लेटफॉर्म गिटहब ने उपयोगकर्ता को ब्लाक करने की पुष्टि की है और भारतीय कम्प्यूटर आपदा प्रतिक्रिया दल और पुलिस अधिकारी आगे की कार्रवाई के लिए सहयोग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बुल्ली बाई एप के काम करने का तरीका बिल्कुल सुल्ली डील्स की तरह ही है। एप को खोलने पर एक मुस्लिम महिला की तस्वीर बुली बाई के तौर पर सामने आती है। ट्विटर पर अधिक फॉलोवर वाली मुस्लिम महिलाएं, जिनमें पत्रकार भी शामिल है, उन्हें चुन कर उनकी तस्वीरें अपलोड की गई हैं।
बता दें कि, ‘बुल्ली बाई’ एप को गिटहब पर बनाया गया है। ये एप एक होस्टिंग प्लेटफॉर्म है। जहां से ओपन सोर्स कोड का स्टोरेज रहता है, लेकिन इस तरह फोटोज को अपलोड करने के बाद से अब गिटहब और इस पर बनाए जा रहे ऐसे एप्स को लेकर लोगों में बहुत गुस्सा है।