नागरिक विमानन मंत्रालय की मंजूरी के बाद 18 अक्‍टूबर से पूरी क्षमता से होगा विमानों का संचालन

एयर इंडिया की फ्लाइट
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना संक्रमण के कम होते केस को देखते हुए नागरिक विमानन मंत्रालय ने घरेलू उड़ानों पर लगाई पाबंदी में राहत दे दी है। मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 18 अक्टूबर से अनुसूचित घरेलू हवाई संचालन को बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के बहाल करने की अनुमति दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्रियों की मांग पर फ्लाइट के संबंध में केंद्र की ओर से यह फैसला लिया गया है। नया आदेश सोमवार 18 अक्टूबर से अमल में आएगा। वैसे, सरकार ने सारी विमान कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे इस दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें और कराएं।

ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 14,313 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,39,85,920 हो गई। पिछले 224 दिन की अवधि में एक दिन में सामने आए संक्रमण के यह सबसे कम मामले हैं। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.04 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आज के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 181 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,50,963 हो गई। देश में लगातार 18 दिनों से एक दिन में कोविड-19 के 30 हजार से कम और 107 दिन से 50 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,14,900 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.63 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.04 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

यह भी पढ़ें- 56 C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से बढ़ेगी वायुसेना की ताकत, 20 हजार करोड़ का करार

गौरतलब है कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार देश में हवाई यातायात तेजी से बढ़ रहा है। अगस्त में इसमें जुलाई के मुकाबले 31 फीसदी बढ़ोतरी हुई और यह 66 लाख यात्री प्रति माह हो गया। इससे महामारी के बाद से हवाई यात्रा में आ रही कमी की प्रवृत्ति में तेजी से बदलाव का संकेत मिला। जुलाई में घरेलू यात्रियों की संख्या 51 लाख रही थी। केंद्र सरकार ने पिछले माह यानी सितंबर में एयरलाइंस कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए महीने में 15 दिनों का किराया अपने अनुसार तक करने की छूट दे दी थी। बचे 15 दिनों का किराया उन्हें सरकार द्वारा तय किए गए प्राइस बैंड के अनुसार ही लेना होगा।

किराए के प्राइस बैंड के तहत सरकार अब तक सबसे कम और सबसे ज्यादा किराए की लिमिट तय कर रही थी, लेकिन अब इसमें छूट दी गई है। अब सरकार महीने में 15 दिन ही यह लिमिट तय करेगी, जबकि बाकी 15 दिनों तक एयरलाइंस कंपनियां इसे अपने हिसाब से तय कर सकेंगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सितंबर में घरेलू उड़ानों में यात्री क्षमता को 72.5 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी कर दिया था। 18 अक्तूबर से 100 फीसदी क्षमता से उड़ानों के संचालन की इजाजत दे दी गई है।

यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय व घरेलू उड़ानों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस, विदेश से आ रहे यात्रियों के लिए 14 दिनों का क्वारेंटाइन अनिवार्य