नकुल दुबे का योगी सरकार से सवाल, “कब चलेगा सरकारी भ्रष्‍टाचार पर बुल्‍डोजर, मुख्‍य आरोपित घूम रहें खुले आम”

सरकारी भ्रष्‍टाचार
मीडिया के सामने अपनी बात रखते नकुल दुबे साथ में आशोक सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आए दिन बुल्‍डोजर चलाने को लेकर चर्चा में रहने वाली योगी सरकार पर कांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस ने भ्रष्‍टाचार के मुद्दों को लेकर सरकार से सवाल करते हुए पूछा है कि आखिर सरकारी भ्रष्‍टाचार पर बुल्‍डोजर कब चलेगा।

मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने मीडिया के सामने योगी सरकार पर निशाना साधा। सरकारी विभागों के घोटालों की बात करते हुए नकुल दुबे ने योगी सरकार से सवाल किया कि आखिर सरकारी भ्रष्टाचार पर कब चलेगा बुलडोजर? कुंभ घोटाला, अयोध्या जमीन घोटाला, पशुधन घोटाला, डीएचएफएल घोटला, स्मार्ट मीटर घोटाला, सहकारिता विभाग घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, इंवेस्टर समिट आयोजन घोटाला, रोजगार परीक्षा आयोजन व अन्‍य घोटालों की जितनी भी जांचे की गयी, सब अधूरी हैं, किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची। मुख्य आरोपित खुले घूम रहे हैं मगर उनके घरों पर योगी जी का बुलडोजर नहीं चलता।

ज्यादातर घटनाओं में युवा शामिल, अशिक्षा-बेरोजगारी इसकी वजह

वहीं यूपी की कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाते हुए नकुल ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है। आए दिन महिलाओं, किशोरियों पर अत्याचार की घटनायें योगी सरकार की महिला सुरक्षा नीति की पोल खोल रही हैं। एक सर्वे के मुताबिक यूपी में प्रतिदिन 12 रेप की घटनायें घट रहीं, जिसे देखकर यह लगता है कि अपराधियों में कानून का डर खत्‍म हो चुका है। यूपी में जीरो टॉलरेंस पर क्राइम का दावा करने वाली योगी सरकार फेल साबित हुई है। शहरों में लूट-चोरी की घटनायें बढ़ गयी हैं। ज्यादातर घटनाओं में युवा शामिल हैं और प्रतीत होता है कि अशिक्षा और बेरोजगारी इसकी मुख्य वजह है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: गोमतीनगर के 22 प्‍लॉटों की फर्जी रजिस्‍ट्री करा जालसाजों ने दिए बेच, जानकर भी LDA के अफसरों ने कब्‍जा लिया न कराई FIR

किसान आत्महत्या को मजबूर, लखनऊ भी इससे अछूता नहीं

भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए आज नकुल दुबे ने किसानों की समस्‍याओं पर भी चिंता जाहिर की। कांग्रेस के प्रांतीय अध्‍यक्ष ने कहा कि किसानों की स्थिति दयनीय हो गयी है। मोदी जी ने कहा था कि साल 2022 तक किसानों की आय दुगनी हो जायेगी मगर उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने के बावजूद न तो किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम दिला रही और न ही खाद उपलब्ध करा पा रही है। किसानों के सामने बड़ी समस्या सिंचाई की भी है बिजली के दामों में बेतहाशा बढोत्तरी हो गयी है। लागत न मिलने की वजह से किसान आत्महत्या को मजबूर हैं। राजधानी लखनऊ भी इससे अछूती नहीं है। प्रेसवार्ता में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता अशोक सिंह भी मौजूद रहें।