यूपी निकाय चुनाव समीक्षा बैठक में बृजलाल खाबरी ने कांग्रेस नेता-कार्यकर्ताओं से कहा, कर्नाटक जीत से प्रेरणा लेने की जरूरत

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को नगर निकाय चुनाव की समीक्षा की। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मत प्रतिशत को बढ़ाने पर चर्चा की गयी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि हमें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। नगर निकाय चुनाव में बढ़े मत प्रतिशत को लोकसभा चुनाव में और बढ़ाने की जरूरत है। इसके साथ ही यह भी जरूरत है कि हम अधिकतम सीटों पर जीत हासिल करना है।

इस दौरान बृजलाल खाबरी ने कर्नाटक में मिली प्रचंड जीत का जिक्र करते हुए कहा कि। हमें इससे प्रेरणा लेते हुए भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर देकर बढ़े मनोबल से एक बार फिर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहराना है और केन्द्र में कांग्रेस के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनानी है। यही हम सभी का एक लक्ष्य और संकल्प है।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को और अधिक मेहनत से काम करने की नसीहत देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को हम सभी को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए कड़ा मुकाबला कर अधिक से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करना होगा।

यह भी पढ़ें- भाजपा नेताओं की मिलीभगत से UP में हो रहे अवैध कब्जे, कार्रवाई में योगी सरकार फेल: बृजलाल खाबरी

साथ ही खाबरी ने बैठक में विधानसभा की तुलना में बढ़े मत प्रतिशत को आगामी लोकसभा चुनाव में किस प्रकार से और अधिक बढ़ाया जा सके तथा चुनाव जीतने में कामयाब हो सके इस पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में मुरादाबाद, शाहजहांपुर तथा झांसी में पार्टी का प्रदर्शन अन्य की तुलना में बेहतर रहा, शासन व प्रशासन के एकतरफा रवैये के बावजूद हम दूसरे स्थान पर रहे, जबकि गाजियाबाद, बरेली, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी में हम तीसरे स्थान पर रहे।

बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, विधायक वीरेंद्र चौधरी, योगेश दीक्षित, अनिल यादव के आलावा प्रदेश पदाधिकारी व समस्त जिला और शहर अध्यक्ष, जोन के अलग-अलग प्रदेश अध्यक्ष व प्रांतीय अध्यक्षों ने भी हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में बहुमत को प्रियंका ने बताया देश जोड़ने वाली राजनीति की जीत, लखनऊ में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्‍न