कानपुर में घर से खेलने निकली बच्‍ची की निर्मम हत्‍या, लाश की हालत देख दहले लोग, नरबलि की आशंका

नरबलि

आरयू वेब टीम। रविवार को उत्‍तर प्रदेश के कानपुर शहर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां दिवाली की शाम घर से खेलने निकली छह साल की बच्‍ची की हैवानों ने निर्ममता से हत्‍या कर दी। धारदार व नुकीले हथियार से हत्‍या के बाद आज घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक खेत में बच्‍ची की लाश मिली है। उसके शरीर को चीरकर दरिंदों ने फेफड़े निकाल लिए थे, जबकि शव के पैर में लाल रंग लगा था। दिवाली के खुशियों भरों महौल में जिसने भी बच्‍ची के साथ हुई ऐसी हैवानियत देखी दहल उठा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के साथ ही शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीण मासूम के शव की हाल देख नरबलि व रेप के बाद हत्‍या की आशंका जता रहे थे। वहीं पुलिस नरबलि समेत अन्‍य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि घाटमपुर थाना क्षेत्र के भदरस गांव निवासी करन कुरील की छह वर्षीय बेटी श्रेया उर्फ भूरी दिवाली की शाम घर के बाहर ही खेल रही थी। घर के कुछ लोग खेत की ओर गए थे तथा महिलाएं दीया जलाने की तैयारी कर रही थीं। परिवार वालों के मुताबिक जब दीया रखने के लिए बच्चों को बुलाया गया तो, भूरी नहीं आई। इसके बाद खोजबीन शुरू हुई। रातभर गांव और परिवार के लोग खोजते रहें, इस बीच पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला। इस दौरान मंदिर व मस्जिद से भी बच्‍ची के खो जाने का ऐलान किया गया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के माल में पांच साल कि मासूम की हत्‍या, झाड़ियों में मिली लाश, आरोपित गिरफ्तार

आज सुबह ग्रामीणों ने गांव के ही गन्नू तिवारी के सरसो के खेत में भूरी का नग्‍न अवस्‍था में क्षत-विक्षत शव देखा तो घटना की जानकारी हुई। बच्‍ची के चेहरे व गले पर धारदार व नुकीले हथियार से वार किए गए थे, जबकि सीने के पास कट लगाकर उसके फेफड़े व दिल तक हैवानों ने निकाल लिए थे, बच्‍ची के पैर में लाल रंग लगा था, वहीं मौके पर ही काफी खून बहकर सूख चुका था। खून देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि देर रात तंत्र-मंत्र के चक्‍कर में बच्‍ची की खेत में ही हत्‍या की गयी होगी। कुछ लोग उसके साथ हत्‍या से पहले दरिंदगी का भी अंदेशा जता रहे थे।

वहीं मासूम की लाश मिलने की जानकारी लगते ही परिजन भी रोत-कलपते हुए मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में घाटमपुर पुलिस के अलावा एसएसपी कानपुर, डॉग स्‍कवॉएड व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की टीम भी घटनास्‍थल पर पहुंच गयी।

पुलिस को देखते ही ग्रामीणों का गुस्‍सा फूट पड़ा, आक्रोशित गांववाले किसी बड़े अधिकारी को मौके पर आने और हत्‍यारों के पकड़े जाने से पहले शव को नहीं उठाने की बात पर अड़ गए, हालांकि पुलिस के घंटों समझाने के बाद ग्रामीणों ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए ले जाने दिया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में पांच साल की बच्‍ची के साथ हैवानियत, हत्‍या के बाद कुल्‍हाड़ी से काटी गर्दन, बोरे में मिली अर्द्धनग्‍न अवस्‍था में लाश, भड़के लोग

मौके पर पहुंचे डीआइजी कानपुर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने रात में ही बच्‍ची को ढ़ूढने का काफी प्रयास किया था, मस्जिद व मंदिर से इस बारे में ऐलान भी कराया गया था, लेकिन रात में उसका पता नहीं चल सका था। आज सुबह मासूम की खेत में लाश मिली है। पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही परिजन व ग्रामीणों ने जिन लोगों पर संदेह जताया है, उनसे भी शक के आधार पर पूछताछ कर रही है। साथ ही तांत्रिक विद्या व रंजिश समेत तमाम बिन्‍दुओं को ध्‍यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है।