आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन आज विधान भवन की सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधायकों के बॉयकाट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पिछली सरकार के कामों पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकार मे जो पांच सालों में नहीं हुआ वह काम हमारी सरकार ने एक साल से भी कम समय में कर दिखाया है।
सदन में हंगामे को लेकर योगी ने कहा कि विपक्ष सुरक्षा मामले पर राजनीति ना करे। मुद्दे को छोड़ विपक्ष के लोग व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहें। हम बोलने लगे तो हमाम में सब नंगे वाली हालात हो जाएगी। तथ्य स्वीकार करने की क्षमता होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- विधानसभा में बम की सूचना से हड़कंप
उन्होंने कहा कि यहां राज्यपाल पर कागज के गोले फेंके जाते हैं। सदन के अंदर सीटी बजाई जाती है, जब सीएम सदन में होता है तब भी सदन की मर्यादा तार-तार होती है। सबको एक साथ चलना पड़ेगा। यह लोकतंत्र है आप सोचते हैं कि आप सत्ता पक्ष को कुछ भी कहें और सत्ता पक्ष कुछ ना बोले यह कहां संभव है।
वहीं अपनी आगामी योजनाओं के विषय में बताते हुए सदन में योगी ने कहा कि प्रदेश में 86 लाख किसानों की कर्ज माफी के काम भी जल्द से जल्द पूरे कर लिए जाएंगे। हमने 3300 धान क्रय केंद्र स्थापित किए हैं, जिससे हम सीधे किसानों से धान खरीद रहे हैं और पैसा आरटीजीएस के माध्यम से उसके अकाउंट में जमा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- विधानसभा सत्र में हंगामा, राज्यपाल पर फेके कागज के गोले, सत्र कल तक के लिए स्थगित
हमने अब तक 37 लाख मेट्रिक टन धान की खरीद की है। इसके अलावा अब तक राइस मिल मालिकों के साथ वे तीन बैठक कर चुके हैं। पूर्व की सरकार में राइस मिल्स पर 400 करोड़ का बकाया था, प्रदेश में राइस मिल बंद हो रही थी, लेकिन कभी पिछली सरकार ने ध्यान नहीं दिया।
कथित विस्फोटक पर भी हुआ हंगामा
वहीं विधानसभा में शीतकालीन सत्र के चौथे दिन कथित विस्फोटक पाउडर पीईटीएन मिलने के मुद्दे पर भी विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। सपा नेता व नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने कहा कि वह विस्फोटक नहीं केवल फर्नीचर साफ करने वाला पाउडर था, पर नेता सदन (मुख्यमंत्री) ने विरोधी दलों पर साजिश का आरोप लगा दिया।