आरयू वेब टीम।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। जहां प्रधानमंत्री ने बालूघाट में रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी पर जमकर हमला बोला है। नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को स्पीड ब्रेकर दीदी बताते हुए कहा कि दो चरणों के मतदान के बाद उनकी नींद पर ब्रेक लग गया है।
प्रधानमंत्री ने रैली में आए लोगों का बंगाली में बोलकर स्वागत करते हुए कहा कि इस बार बंगाल में कुछ बड़ा होगा। युवाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है। बंगाल में हिंसा करने वाले लोगों को सजा मिलेगी। पश्चिम बंगाल में गरीब लोगों को और गरीब रखने के लिए षड़यंत्र किया जा रहा है।
गरीबों के आंसुओं का देना होगा हिसाब
इस दौरान चिटफंड घोटाले का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि चिटफंड घोटाले के आरोपियों को गरीब के आंसुओं का हिसाब देना होगा। भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए दीदी धरने पर बैठ जाती है। पश्चिम बंगाल में पूजा करना, यात्रा निकालना मुश्किल है। ममता दीदी ने जो पश्चिम बंगाल में किया है उसके लिए उन्हें इस महान धरती और इतिहास माफ नहीं करेगा, ना ही भविष्य माफ करेगा।
उन्होंने मां, माटी और मानुष को दिया धोखा
जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ममता दीदी पर आपने विश्वास किया, लेकिन मां, माटी और मानुष को उन्होंने धोखा दिया। मोदी ने यह भी कहा कि देश में पहली बार अपना चुनाव प्रचार कराने के लिए दूसरे देश से लोगों को बुलाया गया।
यह भी पढ़ें- ममता के गढ़ में मोदी ने कहा, पश्चिम बंगाल में सिंडीकेट की इजाजत बिना पूजा करना भी है मुश्किल
दीदी पूरे देश में लागू करना चाहतीं हैं बंगाल मॉडल
ममता दीदी बंगाल का मॉडल पूरे देश में लागू करने की बात करती हैं। इस मॉडल में गरीबों को गरीब रखा जाता है और धार्मिक कार्य करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। अपनी तिजोरी भरने के लिए, अपने वोट बैंक के लिए, तुष्टीकरण के लिए दीदी किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
… तो जरा चिटफंड घोटालेबाजों का खोजो सबूत
मोदी ने कहा कि जब हमारे सपूतों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को साफ किया, तब दीदी उन लोगों में से थीं, जिन्होंने इसका सबूत मांगा। दीदी, सबूत ही खोजने हैं तो जरा चिटफंड के घोटालेबाजों के सबूत खोजो।