लॉकडाउन के बीच पटियाला में ‘निहंगों’ ने पुलिस पर बोला हमला, तलवार से काटा ASI का हाथ, कई पुलिसकर्मी घायल, सात गिरफ्तार

निहंगों
पुलिस पर हमलाकर भागते निहंग।

आरयू वेब टीम। देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच रविवार को पंजाब के पटियाला की सब्जी मंडी में आए निहंगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, निहंग सिखों (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) ने पुलिस पर तलवार से हमला कर एक एएसआइ का हाथ कलाई से काट दिया, जबकि हमले में कई पुलिसकर्मी व मंडी बोर्ड के एक अधिकारी भी घायल हुए है। एएसआइ को पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हमला के बाद निहंग एक गुरुद्वारे में छिप गए हैं। पुलिस ने हमलावरों को घेर कर उनसे आत्मसमर्पण की अपील की। काफी देेेर की मशक्‍कत के बाद पुलिस ने सातों आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी। इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए पंजाब विशेष मुख्य सचिव केबीएस सिद्धू ने बताया कि पुलिस ने भगोड़े निहंगों को गांव बलबेरा के गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक पुलिस फायरिंग में घायल हो गया था, जिसे अस्पताल ले जाया गया। ये ऑपरेशन आइजी पटियाला जोन जतिंदर सिंह औलख की देख-रेख में हुआ।

घटना के बारे में स्‍थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि आज सुबह करीब छह बजे एक गाड़ी में सवार होकर करीब पांच निहंग सिंह सब्जी मंडी पहुंचे थे। यहां सब्जी मंडी के स्टाफ ने इन लोगों की गाड़ी को रोककर कर्फ्यू पास के बारे में पूछा था, ताकि मंडी में बेवजह भीड़ न हो। इस पर इन लोगों ने सब्जी मंडी के स्टाफ के साथ झगड़ा करते हुए पुलिस की नाकाबंदी पर लगा बैरिकेड तोड़ गाड़ी भगाने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें- सूरत में लॉकडाउन से परेशान प्रवासी मजदूर सड़कों पर उतरे, वाहनों में तोड़फोड़ कर लगाई आग

इसके बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इनकी गाड़ी को घेर लिया। गुस्साए निहंग तलवार से एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआइ) का हाथ काट डाला। पटियाला सदर थाने के प्रभारी की कोहनी में चोट आई है, जबकि एक अन्य पुलिस अधिकारी की बांह में भी इस हमले में चोट आई है।’ एएसआइ को राजेंद्र अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे पीजीआइएमइआर चंडीगढ़ के लिये रेफर कर दिया गया। हमलावर निहंग सिंह बलबेड़ा एरिया में बने गुरुद्वारा खिचड़ी साहब के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

वहीं पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने इस बारे में ट्वीट करते हुए बताया, ‘आज सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में निहंगों के एक समूह ने पटियाला की सब्जी मंडी में कुछ पुलिस अधिकारियों और मंडी बोर्ड के एक अधिकारी को घायल कर दिया। घायल एएसआइ के इलाज के बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी ने बताया, पीजीआइ द्वारा पूर्ण समर्थन दिए जाने को लेकर आभारी हूं। हम सभी वाहेगुरु से उनके पूरी तरह स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।’

यह भी पढ़ें- गमछे का मास्‍क लगा PM मोदी ने मुख्‍यमंत्रियों से की बात, योगी-केजरीवाल समेत इन राज्‍यों के CM ने दिया लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव