आरयू रिपोर्टर
लखनऊ। राजधानी में अपराधियों का कहर लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार की सुबह गुडंबा में युवक की गला कसकर हत्या के बारे में पुलिस सोच ही रही थी कि गोमतीनगर जैसे वीआईपी इलाके में बदमाशों ने उससे भी दुस्साहासिक घटना को अंजाम दे दिया। जयपुरिया स्कूल के करीब 45 वर्षीय ड्राइवर के गले पर धारदार हथियार से वारकर उसे सड़क पर ही मार डाला। स्कूल के पास वैन में रक्तरंजित लाश देख लोगों में दहशत फैल गई। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर डीआईजी का कार्यलय भी हैं। इलाकाई लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस ने तसल्ली के लिए ड्राइवर को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा हैं कि आलमबाग क्षेत्र निवासी संजीव शर्मा करीब 14 सालों से जयपुरिया स्कूल की वैन चला रहे थे। सुबह बच्चों को घर से लाकर स्कूल छोड़ने के बाद वह स्कूल के पास ही वैन खड़ी कर रोज की तरह आराम कर रहे थे। तभी बदमाशों ने किसी नुकीले और धारदार हथियार से गर्दन पर वारकर उनकी हत्या कर दी। अपरान्ह करीब 12 बजे लोगों ने वैन में ड्राइवर की लाश देख इसकी सूचना पुलिस को दी। वीआईपी श्रेणी वाले जयपुरिया स्कूल के पास हत्याकर बदमाशों ने राजधानी पुलिस के दावों और हकीकत के फासले को एक बार फिर सामने ला दिया। सीओ गोमतीनगर का कहना हैं कि मृतक के घरवालों को घटना की सूचना देने के साथ ही घटना की जांच की जा रही है। दूसरी ओर डीआईजी ने स्वीकार किया हैं कि राजधानी में फिर से बदमाशों के हौसले बढ़ने लगे है।