अब 14 की रात तक इन जगाहों पर चला सकते है, 500 और 1000 के पुराने नोट

नोटबंदी

आरयू वेब टीम।

नोटबंदी के बाद देश भर में मची अफरा-तफरी को देखते हुए केन्‍द्र सरकार ने जनता को राहत देने के लिए शुक्रवार शाम लोगों को थोड़ा राहत पहुंचाने वाला फैसला लिया। जरूरी जगाहों पर आज रात तक नोट भुगतान के फैसले को 72 घंटे बढ़ाते हुए सरकार ने अब 14 की रात तक भुगतान की सीमा कर दी है।

इसके बाद अब लोग पेट्रोल पंप, अस्‍पतालों, रेलवे, समेत मेट्रो के काउंटर पर पुराने नोटों के जरिए भुगतान कर  सकते है। दूसरी ओर हालात में अपेक्षानुसार सुधार नहीं होते देख केन्‍द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकारी ने नेशनल हाइवे के टोल टैक्‍सो को अगामी तीन दिनों के लिए फ्री कर दिया है। मालूम हो कि इससे पहले आज मध्‍यरात्रि के बाद लोगों को टोल टैक्‍स देना पड़ता, लेकिन आम जनता के बीच अब भी वैलिड नोटों की कमी देखते हुए 14 की मध्‍यरात्रि के बाद यह व्‍यवस्‍था लागू होगी।

अवधि बढ़ाने के लिए सीएम ने वित्‍त मंत्री को लिखा था पत्र

इससे पहले आज सुबह ही उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने वित्‍त मंत्री अरूण जेटली को पत्र लिखकर पुराने नोटों की अवधि को चुनिंदा जगाहों पर 30 नवंबर तक बढ़ाने की मांग की थी। सीएम ने अपने  पत्र में यह अनुरोध किया था कि नोट बंदी की चलते इमरजेंसी में आम जनता को भारी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई मरीजों के लिए यह स्थिति जानलेवा हो रही हैं। इसलिए आपसे अनुरोध हैं कि आप तत्‍काल इस मामले में हस्‍तक्षेप कर सभी अस्‍पतालों, नर्सिंग होम और दवा कि दुकानों के लिए यह व्‍यवस्‍था कम से कम इस महीने के अंत के लिए करवा दे।