ओपी राजभर का तंज, “किसी की हत्या करना, मकान तोड़ना हो तो बोल दो जय श्री राम”

जय श्री राम
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। माफिया व पूर्व सांसद अतीक अहमद और पूर्व विधायक अशरफ की कैमरे के सामने हुई हत्या के बाद से भारतीय जनता पार्टी व हिंदूवादी संगठनों पर विरोधी दलों का जुबानी हमला जारी है। इसी कड़ी में सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर भी बीते कुछ दिनों से भाजपा सरकार पर हमलावर हैं। ऐसे में उन्होंने मंगलवार को भाजपा व हिंदूवादी संगठनों पर तंज कसते हुए कहा कि किसी की हत्या करना हो, किसी का मकान तोड़ना हो तो जय श्रीराम बोल दो, मतलब भगवान राम को भी वहां पहुंचा दिया है कि लोग सोच रहे हैं कि कहीं हत्या ना हो जाए।

मीडिया से बात करते हुए ओपी राजभर ने कहा, “हम आप लोगों के माध्यम से देख हैं कि किसी की हत्या करना है तो जय श्री राम बोल दो… किसी का मकान तोड़ना है तो भी जय श्री राम बोल दो। ये लोग भगवान राम को भी वहां पहुंचा दिए हैं। भगवान राम का नाम लेने पर लोग सोच रहे हैं कि कहीं उनका हत्या न हो जाए। कहीं मारपीट न हो जाए और दहशत का माहौल है।

वहीं राजभर हाल में कर्नाटक चुनावों में बजरंग बली का नाम उछाले जाने को लेकर बीजेपी पर काफी नाराज नजर आए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये लोग राम से निकल कर अब बजरंग बली पर गए हैं।” इतना ही नहीं इस दौरान सुभासपा मुखिया ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि, एनकाउंटर संविधान के दायरे में ही नहीं है, यह संविधान के दायरे से हटकर है।

यह भी पढ़ें- जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे ओपी राजभर ने कहा, यूपी निकाय चुनाव में अपने दम पर उतारेंगे प्रत्याशी

दरअसल, बीते 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें गोली मारने वाले तीनों आरोपितों लवलीन तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य हत्‍या करने के बाद पुलिस की कस्‍टडी व मीडिया के कैमरे के सामने ही जय श्री राम का नारा लगाते हुए नजर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें- ओपी राजभर का नया दांव, दलित की बेटी को PM प्रत्याशी घोषित करने को एकजुट हो विपक्षी दल, योगी के मंत्री पहुंचे सुभासपा कार्यालय