आरयू संवाददाता, पीजीआइ। पीजीआइ इलाके की वृंदावन योजना स्थित हिमालयन इंक्लेव की 14वीं मंजिल से कूदकर बीए की छात्रा ने जान दे दी। शुक्रवार की दोपहर हुई इस घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पीजीआइ पुलिस के अलावा सीओ कैंट नें पहुंचकर छानबीन की। हालांकि पुलिस को युवती के घर व उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। घरवालों के अनुसार युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना की जांच कर रही है।
पीजीआइ पुलिस के मुताबिक मूल रूप से बिहार के गोपालगंज निवासी शैलेंद्र मणि त्रिपाठी पत्नी रीता त्रिपाठी, बेटे अंकित कुमार व 19 वर्षीय बेटी अंशु त्रिपाठी के साथ हिमालयन इंक्लेव फेस-तीन स्थित टॉवर ए-वन की 12वीं मंजिल पर किराए का फ्लैट लेकर रहते थे।
यह भी पढ़ें- संदिग्ध हाल में अपार्टमेंट से गिरकर पायलट के पत्नी की मौत, फटे थे कपड़े, डेढ़ माह पहले हुई थी लव मैरिज
शैलेंद्र वृंदावन योजना में ही ठेकेदारी करते हैं, जबकि उनका बेटा अंकित एजीपीजीआइ के फॉयर डिपार्टमेंट में नौकरी करता है। आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे फ्लैट में मौजूद अंशु को न जाने क्या सूझी कि उसने सीढि़यों से 14वीं मंजिल पर पहुंचने के बाद नीचे छलांग लगा दी। जिसके चलते अंशु की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी लगते ही मां व भाई भागते हुए बिल्डिंग के नीचे पहुंचे तो वहां अंशु की रक्तरंजित लाश देख रोना-पीटना मच गया।
छात्रा के मामा धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि अंशु इसी साल बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा देकर बिहार से लखनऊ रहने के लिए आई थीं। कुछ समय से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते एसजीपीजीआई में उसका उपचार भी चल रहा था।
यह भी पढ़ें- प्रेमी से बात करती थी बहन तो छोटे भाई ने गोली मारकर कर दी हत्या, युवती के कपड़ों से मिले मोबाइल ने खोला पूरा राज
इंस्पेक्टर पीजीआई अशोक कुमार सरोज ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। वहीं सीओ कैंट दुर्गेश कुमार सिंह के अनुसार घटना की छानबीन में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि परिजन मानसिक बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस युवती द्वारा सुसाइड करने के अलावा अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है।