आरयू ब्यूरो,लखनऊ। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी ने बढ़ती मंहगाई में आग में घी का काम किया है।
सिलेंडर पर तेल कंपनियों की ओर से 25 रूपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। इससे पहले एक जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।
एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब
लखनऊ में 897.5 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा, जबकि दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल के लिए प्रयोग होने वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 859.5 रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें- महंगाई का तगड़ा झटका! महीने के पहले ही दिन 73.5 रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर
वहीं कीमत बढ़ने के बाद कोलकाता में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर अब 886 रुपये में मिलेगा, जबकि मुंबई में इसकी कीमत 859.5 रुपये होगा।
गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दाम की समीक्षा करती है और उसके बाद कीमत बढ़ाने या घटाने पर निर्णय लेती है। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है, इस कारण इसकी कीमतों में थोड़ा ऊपर-नीचे देखने को मिलता है।