आरयू वेब टीम। संसद में मणिपुर हिंसा को लेकर मंगलवार को भी हंगामा जारी रहा। हंगामे को देखते हुए पहले लोकसभा और बाद में राज्यसभा में सदन की कार्यवाही को कुछ घंटे के स्थगित करना पड़ा। बाद में जब राज्यसभा में कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार और खासकर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार किया है। खरगे ने कहा कि हम यहां मणिपुर हिंसा की बात कर रहे हैं और पीएम मोदी ईस्ट इंडिया कंपनी की।
साथ ही राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज मणिपुर जल रहा है, वहां दुष्कर्म हो रहे हैं। मणिपुर की बात हम कर रहे हैं और यहां प्रधानमंत्री ईस्ट इंडिया की बात कर रहे हैं। दरअसल विपक्षी दलों ने मणिपुर हिंसा पर बैठक बुलाई थी। विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गई है। विपक्षी दलों ने फैसला किया है कि वे दोनों सदनों में मणिपुर पर पीएम के बयान की मांग जारी रखेंगे। विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में संपन्न हुई।
आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी…
वहीं इंडिया गठबंधन की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन से करने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा है कि आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी। हम भारत हैं। हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी का विरोधियों पर तंज, विपक्ष ने हमेशा विपक्ष में रहने का बना लिया मन, ईस्ट इंडिया कंपनी व इंडियन मुजाहिद्दीन से भी की विपक्षी अलायंस की तुलना
बता दें कि पीएम मोदी ने आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में विपक्षी दलों पर हमला बोला था। उन्होंने उस दौरान कहा था कि मैंने आज तक इतना दिशाहीन विपक्ष कभी नहीं देखा। इसी दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष द्वारा बनाए गए गठबंधन इंडिया की भी चर्चा की थी। उन्होंने कहा था कि सिर्फ गठबंधन का नाम इंडिया लिख लेने से कुछ नहीं होता जाता है। ऐसे तो ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम के साथ इंडिया जोड़ लिया था। इसी तरह इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है।
गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। दोनों सदनों में लगातार मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामा जारी है। मणिपुर में जारी हिंसा पर चर्चा कराने को लेकर संसद के बाहर और भीतर सरकार तथा विपक्ष के बीच जारी संग्राम के चलते लगातार तीसरे दिन संसद की कार्यवाही नहीं चल पाई थी।