आरयू वेब टीम। दिल्ली के कई इलाकों में दीवारों और खंभों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने की मांग वाले बैनर-पोस्टर पाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया है। इस मामले में करीब सौ एफआइआर दर्ज की गई हैं और दो प्रिंटिंग प्रेस मालिकों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ऐसे 2,000 बैनर हटा दिए हैं। इसके अलावा एक संदिग्ध वैन को रोक कर उससे 2,000 से ज्यादा विवादित बैनर को जब्त किया है।
स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक के अनुसार, आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय से बाहर आते हुई एक वैन को रोका गया। इसमें से कुछ बैनर-पोस्टर जब्त किए गए। इस मामले में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में दो एफआइआर दर्ज की। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें बैनर लेकर जाते हुए गाड़ी का ड्राइवर पप्पू और गाड़ी का मालिक विष्णु शर्मा शामिल है। इसके साथ नारायणा से प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को भी गिरफ्तार किया है।
बता दें, बैनर-पोस्टर को लेकर जाते हुए पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर पप्पू के अलावा गाड़ी का मालिक विष्णु शर्मा और प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया है। पिछले कुछ दिनों पहले राजधानी दिल्ली में कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में पोस्टरवार शुरू किया गया था।
यह भी पढ़ें- बजट रोके जाने पर, केजरीवाल ने PM मोदी को पत्र लिख पूछा, दिल्ली से नफरत क्यों?
दिल्ली के कई इलाकों में जगह-जगह इस संबंध में बैनर-पोस्टर लगाए जाने के इनपुट्स मिलने पर हरकत में आई दिल्ली पुलिस ने करीब दो हजार बैनर को सड़क किनारे दीवारों से उतारे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी कार्यालय से निकलकर डीडीयू मार्ग की ओर जा रही एक वैन को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने उसके अंदर से करीब दो हजार से अधिक बैनर जब्त किए हैं।