गडचिरोली में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराए चार नक्सली, हथियार बरामद

नक्सली
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले में मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ में चार नक्सली मार गिराया। इन नक्सलियों पर 36 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस को जांच में भारी मात्रा में हथियार भी मिला है। पुलिस ने बताया कि मृत नक्सलियों की पहचान वर्गीज, मागतू, कुरसांग राजू और कुदिमेत्ता वेंकटेश के रूप में की गयी है।

पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि पुलिस को सोमवार दोपहर को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बीच विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के मकसद से प्राणहिता नदी पार कर पड़ोसी तेलंगाना से गडचिरोली में आए हैं।

गडचिरोली पुलिस की विशेष लड़ाकू इकाई ‘सी-60’ के कई दलों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के त्वरित कार्रवाई दल को इलाके में तलाशी के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब ‘सी-60’ इकाई का एक दल रेपनपल्ली के पास कोलामार्का पहाड़ी क्षेत्र में मंगलवार सुबह तलाशी अभियान चला रहा था तो नक्सलियों ने उस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें- कांकेर मुठभेड़ में जवान शहीद, नक्सली ढेर, AK 47 बरामद

उन्होंने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद इलाके की तलाशी ली गयी और चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इन चारों नक्सलियों पर 36 लाख रुपये का इनाम घोषित था। अधिकारी ने बताया कि उनके पास से एक एके-47 बंदूक, एक कार्बाइन, दो देसी पिस्तौल, नक्सली साहित्य तथा अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें- आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के मेजर शहीद, तीन जवान घायल