आरयू इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान में काफी समय से आतंकियों ने पुलिस व सुरक्षबलों को निशाना बना रखा है। वहीं एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस बार भी निशाने पर पुलिसकर्मी रहे। पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत के बोलान इलाके में हुए एक आत्मघाती हमले में नौ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि 13 घायल हो गए हैं। काछी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महमूद नोटजई ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की।
पाकिस्तान के प्रमुख समाचार चैनल डॉन से बात करते हुए काछी के एसएसपी महमूद नोटजई ने कहा, “कांस्टेबुलरी वैन सिबी से क्वेटा वापस आ रही थी, तभी सिबी और काछी सीमा से लगे इलाके में कंबरी पुल पर वाहन के पास विस्फोट हो गया। प्रारंभिक सबूतों से पता चला है कि विस्फोट एक आत्मघाती हमला था, हालांकि उन्होंने कहा कि जांच के बाद हमले की सही प्रकृति का पता चलेगा।
बलूचिस्तान सूचना विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि घायलों को क्वेटा ले जाने के लिए बोलन में एक सरकारी हेलीकॉप्टर भेजा गया है। हमले के बाद क्वेटा के अस्पतालों में भी आपात स्थिति लागू कर दी गई है। बता दें कि बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी (बीसी) प्रांतीय पुलिस बल का एक विभाग है जो महत्वपूर्ण घटनाओं और जेलों सहित संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: चीनी इंजीनियरों से भरी बस में विस्फोट, 13 की मौत, दर्जनों लोग घायल
इस हमले का जिम्मेदार भी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को माना जा रहा है। पिछले साल नवंबर में पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान सरकार और टीटीपी के साथ बातचीत टूट गई थी, इसलिए आतंकवादी समूह ने अपने हमलों को तेज कर दिया है। उधर बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने भी अपनी हिंसक गतिविधियों को तेज कर दिया है।