आरयू ब्यूरो, लखनऊ। स्मारकों की अनदेखी की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को एलडीए उपाध्यक्ष व सदस्य सचिव स्मारक समिति अभिषेक प्रकाश ने डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल समेत अन्य स्मारकों का औचक निरीक्षण किया तो मातहतों की कारस्तानी देख न सिर्फ संबंधित अफसर व कर्मियों को जमकर फटकार लगाई, बल्कि प्रबंधक समेत तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, जबकि पांच अफसर-कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश देने के साथ ही तीन अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। औचक निरीक्षण के दौरान एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार भी डीएम के साथ रहे। डीएम के सख्त रवैय्ये से स्मारक से लेकर एलडीए तक हड़कंप की स्थिति रही।
आज निरीक्षण के दौरान एलडीए उपाध्यक्ष ने स्मारक घूमने आए पर्यटकों से वार्ता कर उनका फीडबैक लिया और लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए संबंधित अफसरों को निर्देश दिया कि पर्यटकों के सुझाव के अनुसार परिवर्तन स्थल में महत्वपूर्ण स्थानों पर पेयजल के लिए आरओ लगाए जाएं।
खराब पड़ी थी मेटेल डिटेक्टर मशीन
एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि आज सबसे पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मेटल डिटेक्टर मशीन खराब है। आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तत्काल मेटल डिटेक्टर मशीन की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा पर्यटकों का फीडबैक जानने के लिए विजिटर रूम व सुझाव-पेटिका स्थापित किये जाने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- शासनादेश के खिलाफ कुर्सी पर जमे इंजीनियरों की लिस्ट बनाने में LDA को लगे डेढ़ महीने, फिर भी छूटे कई नाम, 39 अभियंताओं के ट्रांसफर पर उठें ये सवाल
डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि इसके अलावा इंट्री गेटों पर रंगाई-पुताई व मूर्तियों की पॉलिशिंग कराने के साथ ही फायर-फाइटिंग सिस्टम को भी क्रियाशील किया जाए। वहीं यूपी राजकीय निर्माण निगम से जल्द काम कराने के लिए उन्हें पत्र लिखा जाए और नगर निगम को नियमित रूप से कूड़ा उठाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त पेड़ों पर पक्षियों के रहने के लिए बर्ड हाउस लगाये जाने तथा अनुरक्षण, साफ-सफाई सम्बन्धी कार्यों को शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये गये।
वहीं, भागीदारी रोड पर स्थापित मूर्तियों व आसपास के कामों का अनुरक्षण एवं सफाई भी प्राथमिकता से कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान मिली कमियों के लिए अंबेडकर पार्क के प्रबंधक यमन हफीज तथा वाह्य क्षेत्र के प्रबंधक अजय कुमार का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित रोकने व स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये।
कांशीराम स्मारक स्थल में भी मिली गंदगी
इसी क्रम में एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने आज कांशीराम स्मारक स्थल का भी निरीक्षण किया गया। यहां चारों तरफ गंदगी देख डीएम ने मातहतों को फटकार लगाते हुए प्रबंधक मनीष मौर्या को चार शिफ्टों में स्टाफ को विभाजित कर प्रत्येक शिफ्ट में सफाई एवं अनुरक्षण का काम तेजी से संपन्न कराने का निर्देश दिए। इस पार्क में पायी गई कमियों के लिए मनीष मौर्या, प्रबंधक व इलेक्ट्रिकल अनुभाग के व्यवस्थापक सुनील कुमार का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये।
प्रबंधक को ही नहीं पता कब बंद करना है स्मारक, हुए निलंबित
वहीं आज एलडीए उपाध्यक्ष ने बौद्ध विहार शांति उपवन का भी निरीक्षण किया। जहां प्रबंधक योगेंद्र कुमार ने डीएम को अवगत कराया कि शांति उपवन शाम साढ़े छह बजे बंद हो जाता है, इस जवाब से डीएम भी समझ गए प्रबंधक को ही स्मारक बंद होने के सही समय का पता नहीं, जिसके चलते स्मारक को रात नौ की जगह शाम 6.30 बजे ही बंद कराया जा रहा है।
छह महीने से बंद था पानी, निरीक्षण से पहले करा दिया चालू
डीएम के निरीक्षण में इसके अलावा यह भी पाया गया कि बौद्ध विहार शांति उपवन में सफाई की स्थिति बेहद खराब है। यहां सुरक्षा के लिए तैनात कर्मचारियों ने डीएम को बताया कि उनके लिये बनाये गये शौचालयों व पेयजल के नलों में पिछले छह महीनों से पानी नहीं आ रहा था और आज निरीक्षण के समय ही पानी की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा पेड़-पौधों की देख-रेख में भी कमियां एलडीए वीसी को कमियां मिलीं जिसके बाद डीएम का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। बौद्ध विहार शान्ति उपवन में मिली इन अनियमितता एवं कमियों को देखते हुए डीएम ने प्रबंधक योगेंद्र कुमार, सुपरवाइजर देवराज एवं अभिषेक सिंह को भी आज निलंबित करते हुए डीएम ने विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
यह भी पढ़ें- अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रखकर बोले राष्ट्रपति, बाबा साहब का लखनऊ से रहा खास संबंध
वहीं डीएम के निरीक्षण में पौधों के रख-रखाव में कमियां मिलने पर इकरार अली, व्यवस्थापक (उद्यान) का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये, जबकि लाइब्रेरी के नोटिस बोर्ड पर गंदगी देख लाइब्रेरियन गीता से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश जारी किया।
तीनों स्मारकों के दौरान मिली गड़बडि़यों को देखते हुए डीएम ने स्मारक समिति के प्रबंधक प्रशासन अभिनव सिंह व प्रबंधक अनुरक्षण हिमांशु रंजीत सिंह से भी स्पष्टीकरण मांगा है, समझा जा रहा है कि गंभीर लापरवाहियों को देखते हुए डीएम की गाज इनपर भी गिरना तय है।