आरयू ब्यूरो,
लखनऊ/वाराणसी। मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने लहुराबीर चौराहे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित भाजपा के युवा उद्घोष कार्यक्रम की ओर जाने वाले मलदहिया रोड पर मार्च निकालकर मोदी और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेसी पिछले दिनों अमेठी में राहुल गांधी के दौरे के दौरान भाजपा के प्रदर्शन से काफी नाराज नजर आएं। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी भेदभाव का आरोप लगाया। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प भी हुई। कांग्रेसियों के काले झंडे लहराने के बाद पुलिस व पीएसी के जवान उन्हें बसों में ठूंसकर ले गए।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा, खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहें हैं अल्पसंख्यक
वहीं दूसरी ओर गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसियों में जहां गुस्सा है, वहीं उन्होंने योगी सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाएं हैं। ऑल इंडिया कांग्रेस सोशल मीडिया यूपी इंचार्ज अयाज खान अच्छू ने कांग्रेसियों की गिरफ्तारी पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में यूपी अधीनस्थ चयन सेवा आयोग, उच्च शिक्षा चयन सेवा आयोग तथा माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग का गठन न होना, युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में विफल होना, ध्वस्त कानून-व्यवस्था व किसानों की बदहाली जैसे अन्य मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का कांग्रेसियों द्वारा विरोध करने उन्हें गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेजा जाना कहीं से भी सही नहीं है।
अयाज खान ने बताया गिरफ्तार होने वालों में नेता विधान मंडल दल अजय कुमार लल्लू के साथ में पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव/औरंगाबाद विधायक आनन्द शंकर सिंह, जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, महानगर अध्यक्ष सीताराम केसरी, सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक प्रमोद पाण्डेय, चन्दौली जिलाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मानवेन्द्र तिवारी, लोकसभा कोऑर्डिनेटर राघवेंद्र चौबे, वाराणसी पूर्व मेयर प्रत्याशी शालिनी यादव, सियाराम पाठक, चंचल शर्मा, धीरज पाण्डेय, हिफाजत आलम, ओम शुक्ला, मयंक चौबे सहित सैकड़ों कांग्रेसी शामिल थे।
यह भी पढ़ें- BHU जा रहे राजबब्बर बनारस में गिरफ्तार, कांग्रेस ने कहा तानाशाही हो गई योगी सरकार
वहीं अयाज खान ने गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश में नौजवानों के रोजगार को खत्म करने वाली इस सरकार ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पहले से निर्धारित परीक्षा को रद्द कर भाजपा का कार्यक्रम करवाया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह सरकार लोकतंत्र की हत्यारी सरकार है।