प्रदेश अध्‍यक्ष का पदभार ग्रहण कर बृजलाल खाबरी ने कहा, कांग्रेस ने हमेशा जाति-धर्म से उठ जन सामान्य के लिए किया काम

बृजलाल खाबरी
कार्यक्रम को संबोधित करते बृजलाल खाबरी। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लंबे इंतजार के बाद उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस को आज अध्‍यक्ष मिल गया है। कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय पर आयोजित समारोह में आज यूपी कांग्रेस के नवनियुक्‍त अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर बृजलाल ने कांग्रेस का आभार जताते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जति-धर्म से ऊपर उठकर जन सामान्‍य की बेहतरी के लिए काम किया है।

इस मौके पर जुटे कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा बृजलाल खाबरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सभी जाति धर्म को सदैव उचित सम्मान दिया है। आज एक बार फिर कांग्रेस नेतृत्व ने मेरे जैसे एक सामान्य व दलित परिवार के व्यक्ति पर विश्‍वास व्यक्‍त करते हुए मुझे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी का आभार व्यक्‍त करने के साथ ही कहा कि मैं प्रदेश भर से आए कांग्रेस जनों को विश्‍वास दिलाता हूं कि सभी ईमानदार व मेहनती कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर पर सभी कांग्रेसजनों की भरपूर सेवाएं लेने के साथ ही उचित सम्मान दिया जाएगा।

इच्छा थी मुझे जमीन पर काम करने का मौका मिले…

इसी क्रम में नवनियुक्‍त प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो मुझ पर विश्‍वास जताया मैं निश्चित रूप से उसमें खरा उतरने की कोशिश करूंगा। मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसका मैं पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा। मेरी इच्छा थी कि मुझे जमीन पर काम करने का मौका मिले, जिसको देखते हुए सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मुझे प्रांतीय अध्यक्ष बनाकर काम करने का अवसर दिया।

महादेव की कसम खाकर विश्‍वास दिलाता हूं कि…

वहीं प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने जो विश्‍वास मुझ पर जताया है उसे मैं पूरी ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास करूंगा। वर्तमान समय में चुनौतियां बहुत है जिससे हमें डटकर समाना करना होगा। मैं आपको महादेव की कसम खाकर विश्‍वास दिलाता हूं कि आपको जब कभी जहां कहीं मेरी आवश्यकता होगी मैं आप सभी कांग्रेसजनों के साथ कदम से कदम मिलाकर जनसंघर्ष की हर लड़ाई लड़ने के लिए तत्पर रहूंगा।

कांग्रेस की विरासत देश की विरासत है

प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस की विरासत देश की विरासत है, जिसको आज कुछ बड़ी ताकतें तोड़ना चाहती है। ऐसे में हमें एक साथ उनका डटकर सामना करने की जरूरत है।

गूंगी, बहरी अराजक सरकार को उखाड़ फेंकना

प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो मुझे जिम्मेदारी सौपी है उसका आभार व्यक्त करता हूं। हमें एक साथ मिलकर इस देश व प्रदेश की गूंगी, बहरी अराजक सरकार को उखाड़ फेंकना है इसके लिए हम रात दिन मेहनत करगें और कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।

सबको मिलकर एक साथ काम करने की आवश्यकता

इसके अलावा प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि आज के समय में हमारे चुनौतियां बहुत सारी हैं ऐसे में हम सबको मिलकर एक साथ काम करने की आवश्यकता है। हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जो भारत जोड़ो यात्रा चलायी जा रही जिसको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है हम यह कह सकते हैं कि आने वाले दिनों में हमें सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

कांग्रेस को जहां भी मेरी जरूरत होगी…

वहीं प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि प्रियंका गांधी द्वारा जो मुझे उत्तरदायित्व मिला है उसका मैं पूरा निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वाहन करूंगा। कांग्रेस को जहां कहीं भी मेरी जरूरत होगी मैं वहां उपस्थित होकर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का प्रयास करूंगा।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की “भारत जोड़ो यात्रा” में सोनिया गांधी की इंट्री, मां के जूते का फीता बांधते दिखे राहुल ने कही ये बात

कांग्रेस प्रवक्‍ता सचिन रावत ने बताया कि प्रदेश अध्‍यक्ष के अलावा आज नवनियुक्‍त प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अजय राय, विधायक वीरेंद्र चौधरी,  मंत्री नकुल दुबे, अनिल यादव,  योगेश दीक्षित ने आज कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित समारोह में अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण से पहले प्रदेश अध्‍यक्ष व प्रांतीय अध्‍यक्षों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल, बाबा साहब भीम राव अंबेडकर, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय व उनके स्वंयसेवकों द्वारा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर गाड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पदभार ग्रहण समारोह में कांग्रेस विधानमंडल नेता आराधना मिश्रा ‘‘मोना’’ राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष कुमार लल्लू, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, पूर्व विधायक विवेक बंसल, मीडिया संयोजक अशोक सिंह, अंशू अवस्थी, सचिन रावत, प्रियंका गुप्ता, रफत फातिमा, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव अज्जू सहित प्रदेश भर से कांग्रेस के तमाम नेता व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसजनों ने नवनियुक्‍त प्रदेश अध्यक्ष और सभी प्रांतीय अध्यक्षों का फूलमाला के साथ स्वागत किया।