आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पुस्तकालय में उपलब्ध किताबों को पढ़कर बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगें, जिससे बच्चों में पढ़ने की आदत का विकास होगा और वह स्वतंत्र पाठक बन सकेंगें। ये बातें सोमवार को चिनहट विकासखंड के सेमरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट, बेसिक शिक्षा विभाग तथा समग्र शिक्षा अभियान के सहयोग से स्थापित लाइब्रेरी का शुभारंभ करते हुए यूपी के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कही।
शिक्षकों से बात करते हुए सतीश चंद्र ने कहा कि शिक्षक बच्चों को सही ढंग से शिक्षा प्रदान करें, जिससे बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने माता-पिता, शिक्षक व क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। बच्चों को रूचिकर, ज्ञानवर्धक व गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अवस्थापना सुविधाओं को और मजबूत किया जा रहा है। बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए योगी सरकार भी प्रतिबद्ध है।
उन्होंने आगे कहा कि इस पुस्तकालय में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिये सुंदर व प्रेरणादायक कहानियों तथा कविताओं की पुस्तकें उपलब्ध हैं। साथ ही संस्था द्वारा कक्षा एक व दो के बच्चों के शैक्षिक विकास पर काम किया जायेगा।
शिक्षा मंत्री ने लाइब्रेरी में किताबों के अध्ययन के महत्त्व पर चर्चा करते हुए कहा कि इस तरह के पुस्तकालय को प्रदेशभर के विद्यालयों में संचालित करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित हो और छात्रों के लिए आगे की कक्षाओं के लिए भी ये उपयोगी साबित हो।
यह भी पढ़ें- बस्ती: प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा, शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया अक्टूबर से होगी शुरु
इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री ने पुस्तकालय में बच्चों के बीच बैठकर रंग बिरंगी, चित्रात्मक कहानियों के बारे में चर्चा की तथा पुस्तकालय में विभिन्न गतिविधियों की मासूम छात्रों से जानकारी भी ली। इस अवसर पर छात्रों के अलावा रूम टू रीड इंडिया के निदेशक सौरव बनर्जी, मुकेश जोशी, खंड शिक्षाधिकारी इंद्रा देवी, प्रधानाध्यापिका निशात फात्मा समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहें।