आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। कौशल जीवन के हर क्षेत्र, काम व व्यापार में जरूरी है। कुशलता या दक्षता लगातार प्रयत्नशीलता व समर्पण से आती है। ये बातें गुरुवार को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आइजीपी) में कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इण्डस्ट्रीज द्वारा आयोजित कौशल विकास पर आठवें वैश्विक शिखर सम्मेलन में कही है।
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए दिनेश शर्मा ने कहाकि यूपी में जहां हर छठा भारतीय निवास करता है, वहां इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से होने चाहिए, ताकि यहां की जनता को वर्ल्ड लेवल पर कौशल विकास के संबंध में किये जाने वाले प्रयोगों तथा संभावनाओं की जानकारी हो सके।
औद्योगिक वातावरण पर बात करते हुए उप मुख्यमंत्री बोले कि आज इसमें तेजी से परिवर्तन हो रहे हैं। विज्ञान व तकनीक ने न केवल विश्वस्तर पर अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डाला है, बल्कि पूरी जीवन पद्धति भी इससे प्रभावित हुयी है। संचार व परिवहन के क्षेत्र में हुयी प्रगति ने भौगोलिक दूरियां समाप्त कर दी है।
उत्तर प्रदेश की नौजवानों की बात करते हुए डिप्टी सीएम बोले कि योगी सरकार की पहली प्राथमिकता अधिक से अधिक युवाओं को व्यावसायिक कौशल प्रदान कर उन्हें रोजगार प्राप्त करने के लिए सक्षम बनाना है, ताकि वे स्वयं अपनी आजीविका कमा सकें। युवाओं की इसी प्रतिभा व क्षमता को निखारने तथा उनके कौशल में वृद्धि करने के नजरिए से प्रदेश में विभिन्न कौशलपरक प्रशिक्षण योजनाएं संचालित की जा रही है, जिनमें ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र के समस्त इच्छुक युवाओं को रोजगारपरक व्यावसायिक प्रशिक्षण की फ्री सुविधा उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- दिनेश शर्मा ने कहा, पारदर्शिता के साथ चल रही शिक्षा विभाग के डेढ़ लाख पदों पर भर्तियां,
आंकड़ों की बात करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी कौशल विकास मिशन द्वारा अभी तक आठ लाख से अधिक युवाओं को इनरोलमेंट करके छह लाख से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके अलावा ढाई लाख से अधिक युवाओं को हम रोजगार में नियोजित कराने में भी सफल हुए है। साथ ही उन्होंने ये भी कि योगी सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि प्रदेश के हर परिवार के इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के लिए सक्षम बनाया जाए।
इस अवसर पर स्टिजरलैण्ड के स्टेट सेक्रेटरी फॉर एजुकेशन रिसर्च एण्ड इनोवेशन मौरूडेल एम्ब्रोजिओ, सचिव व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास भुवनेश कुमार, सीआइआइ के नेशनल कमेटी ऑन स्किल डेवेलपमेंट के चेयरमैन अरूण नंदा, को-चेयरमैन सौमित्रा भट्टाचार्या के अलावा सीआइआइ के यूपी स्टेट काउंसिल के चेयरमैन मनोज गुप्ता सहित अन्य हस्तियां मौजूद रहीं।