आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नोटबंदी को आज पांच साल पूरे हो गए हैं। जहां भाजपा नोटबंदी को अपनी बड़ी उपलब्धियों में गिनती है, तो वहीं विपक्ष इस मुद्दे को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रहा है। इस मौके पर सोमवार को एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने नोटबंदी पर मोदी सरकार से पांच सवाल पूछे। साथ ही तंज कसते हुए प्रधानमंत्री से पूछा है कि अगर नोटबंदी सफल थी तो भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ और आतंकवाद पर चोट क्यों नहीं हुई?
प्रियंका गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि, ‘अगर नोटबंदी सफल थी तो भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ? कालाधन वापस क्यों नहीं आया? अर्थव्यवस्था कैशलेस क्यों नहीं हुई? आतंकवाद पर चोट क्यों नहीं हुई? महंगाई पर अंकुश क्यों नहीं लगा?
यह भी पढ़ें- महंगाई को लेकर प्रियंका का भाजपा सरकार पर हमला, चुनाव के समय एक-दो रुपये घटाने से जनता माफी नहीं, देगी करारा जवाब
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही के दिन आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी। इसके तहत 1000 और 500 रुपए के नोट चलन से बाहर हो गए थे। फिर 2000 और 500 रुपए नए नोट जारी किए गए थे। सरकार ने उस समय नोटबंदी के पांच बड़े मकसद बताए थे।
प्रधानमंत्री ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा था कि सरकार कालेधन को खत्म करने, देश को कैशलैस बनाने, कालाधन पर लगाम, नकली नोटों को खत्म करने और आतंकियों और नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है।