पुलवामा: मुठभेड़ में मसूद अजहर के भतीजे समेत तीन आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, मिले अमेरिकी हथियार

बड़गाम
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

दक्षिण कश्‍मीर के पुलवामा जिले में सेना के जवानों ने एक मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्‍मद प्रमुख मसूद अजहर का भतीजा भी शामिल है। वहीं इस मुठभेड़ में थलसेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक नागरिक भी घायल हुआ है। सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने बताया कि घंटों चली मुठभेड़ के दौरान आतंकियों को मार गिराया गया है।

मुठभेड़ में मारे जाने वाले आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर का भतीजा तल्हा रशीद, डिविजनल कमांडर मोहम्मद भाई और वसीम टाइगर शामिल हैं।

वहीं पुलवामा मुठभेड़ के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर खान ने प्रेसवार्ता कर स्‍थानीय मीडिया को बताया कि तल्हा राशिद के पास से अमेरिकी हथियार M-4 कार्बाइन और वायरल मिला था। यह हथियार अमेरिकी सेना के अलावा पाक की स्‍पेशल फोर्स भी करती है। इसके साथ ही आईजी ने कहा कि ये कार्बाइन मिलना इस बात का सबूत है कि पाक की आर्मी भी आतंकियों की सहायता कर रही है।

यह भी पढ़ें- पठानकोट हमला: NIA ने मसूद अजहर समेत चार के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

सेना के प्रवक्‍ता ने मीडिया को बताया कि सुरक्षा बलों ने कंडी में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद उनकी घेराबंदी और तलाशी के लिए अभियान शुरू किया था। इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसका सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन आतंकी मार गिराए।

वहीं एक जवान भी शहीद हो गया। जबकि एक नागरिक घायल हुआ है। जिसका इलाज नजदीकी अस्‍पताल में कराया जा रहा है। इसके साथ ही मुठभेड़ शुरू होते ही इंटरनेट सेवा भी तत्‍काल प्रभाव से स्‍थागित कर दी गई।

यह भी पढ़ें- ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले एनएसजी पर चीन का रुख नरम

जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकियों ने ही रविवार को पुलवामा के राजापोरा में हुए आतंकी हमले को अंजाम दिया था। जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान अब्दुल सलाम शहीद हो गए थे।

गौरतलब है कि पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के पीछे जैश प्रमुख मसूद अजहर का ही हाथ है। बताया जाता है कि वह फिलहाल पाकिस्तान में छुपा बैठा हुआ है और भारत लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए पाक पर दबाव बना रहा है।

यह भी पढ़ें- JK: सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, दो आतंकी भी मार गिराए