आरयू वेब टीम। भारत-चीन मुद्दे को लेकर रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। राहुल ने कहा है प्रधानमंत्री को छोड़कर भारतीय सेना की क्षमता और शौर्य पर सबको भरोसा है।
राहुल गांधी ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दो ट्विट कर कहा कि, सभी को भारतीय सेना की क्षमता और शौर्य पर विश्वास है। सिवाय प्रधानमंत्री के।
साथ ही राहुल ने नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि जिनकी कायरता ने ही चीन को हमारी जमीन लेने दी। इतना ही नहीं राहुल ने जमीन वापस लेने के मुद्दे पर भी आज कहा है कि प्रधानमंत्री का झूठ सुनिश्चित करेगा कि वो (जमीन) चीन के पास ही रहेगी।
यह भी पढ़ें- 74thIndependenceDay: लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी ने दी देसी कोरोना वैक्सीन की जानकारी, जानें संबोधन की खास बातें
बताते चलें कि गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद से ही कांग्रेस के तमाम नेता कह रहें हैं चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के इस आरोप को पिछले दिनों ही यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि भारत की सीमा में न कोई घुसा है, और न ही कोई घुसा हुआ है।
यह भी पढ़ें- सर्वदलीय बैठक में बोले PM मोदी, हमारी सीमा में न कोई घुसा, न किसी दूसरे के कब्जे में कोई पोस्ट, जानें सोनिया गांधी समेत अन्य नेताओं ने क्या कहा
हालांकि प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद भी कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों ने पूछा था कि गलवान घाटी में जो सैनिक शहीद हुए हैं, वह चीन की सीमा में घुसे थे।