आरयू वेब टीम। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की गुरुवार को 75वीं जयंती देश भर में मनायी जा रही है। इस मौके पर राजीव गांधी के बेटे व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही कहा है कि अपने पिता को हर दिन करता हूं याद।
आज सुबह बारिश के बीच राजीव गांधी की वीर भूमि समाधि स्थल पर पहुंचे राहुल ने उन्हें पुष्प आर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले राहुल ने ट्विट कर अपने पिता को याद करते हुए कहा कि राजीव गांधी अपने समय से काफी आगे के व्यक्ति थे, लेकिन सबसे बढ़कर, वह एक दयालु और प्यार करने वाला इंसान था। मैं अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली हूं और मुझे आपका बेटा होने पर गर्व है। हम आपको आज और रोज याद करते हैं।
यह भी पढ़ें- राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में शुरु की न्याय योजना, 19 लाख किसानों को मिलेंगे 57 सौ करोड़़ रुपये
राहुल के अलावा आज कांग्रेस के तमाम नेता-कार्यकर्ताओं के अलाव राजीव गांधी को मानने वाले आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर अपने-अपने अंदाज में याद कर रहें हैं।
उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था। पेशे से पायलट राजीव ने साल 1984 में प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। अक्टूबर 1984 में जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांघी की सिख कट्टरपंथियों ने हत्या कर दी थो तो अचानक राजीव को राजनीति का रुख करना पड़ा। साल 1991 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान तमिल चरमपंथियों ने राजीव गांधी को भी बम से उड़ा दिया था।
पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर श्री @RahulGandhi ने वीर भूमि जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।#RememberingRajivGandhi pic.twitter.com/eNN5Yc5ZDm
— Congress (@INCIndia) August 20, 2020