आरयू वेब टीम। होली के त्योहार के चलते लोग अपने घरों की ओर रुख करना शुरू कर रहें है। इस बीच मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को रेलवे ने 407 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रद्द होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, सुपर फास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल है। इसलिए घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें। नहीं तो परेशानी में फंस सकते हैं। हालांकि रेलवे का कहना है कि जिन लोगों की ट्रेनें कैंसिल हुई है उन्हें बिना परेशानी के रिफंड मिल जाएगा, लेकिन होली के अवसर पर ट्रेनों का कैंसिल होना लोगों की परेशानी का सबब बन सकता है।
भारतीय रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक, कुल 407 ट्रेनों को रद्द करने की सूचना है। जिनमें से 354 को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। वहीं 53 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल करने की सूचना है, जबकि इसके अलावा लगभग 25 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया गया है। साथ ही 49 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है, इसलिए कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक किये बगैर घर से न निकलें। रेलवे ने इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे कुछ खास कारण नहीं बताया है, बल्कि साफ-सफाई व रिपेयरिंग की ही जानकारी साझा की है।
यह भी पढ़ें- पटरी से उतरे मालगाड़ी के तीन वैगन, कई ट्रेनों का रूट बदला, कुछ कैंसिल
कैंसिल, आंशिक रद्द और रूट डायवर्टिड ट्रेनों की लिस्ट देखने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। साथ ही आप NTES App पर भी कैंसिल ट्रेनों की जानकारी पास सकते हैं। किसी भी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर आपको आसानी से मिल जाएगी।