आरयू वेब टीम।
राजस्थान विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच बीजेपी के संस्थापक सदस्य रहे पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने अपने पूरे परिवार के साथ बुधवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दिल्ली में राहुल गांधी के घर पर उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई।
राजस्थान के मारवाड़ इलाके में प्रभाव रखने वाला जसवंत के परिवार का बीजेपी से अलग होना पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि मानवेंद्र इस समय बीजेपी से शिव सीट के विधायक हैं। इस दौरान मानवेंद्र के साथ उनकी पत्नी चित्रा सिंह, जीवंत सिंह के दूसरे बेटे भूपेन्द्र सिंह और जसवंत सिंह की पत्नी शीतल कवर ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद मानवेंद्र सिंह ने पूरे परिवार के साथ अपने आवास पर यज्ञ भी कराया।
यह भी पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव से पहले शिवसेना का भाजपा को झटका, मोदी सरकार पर भी बोला हमला
बता दें कि बीजेपी और वसुंधरा राजे से नाराजगी के बाद 22 सितंबर को मानवेंद्र सिंह ने बीजेपी छोड़ी थी। पिछले लोकसभा चुनाव में अपने पिता जसवंत सिंह को टिकट न मिलने से मानवेंद्र पार्टी से खफा थे। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले बीजेपी के लिए ये बड़ा झटका इस लिए भी माना जा रहा है, क्योंकि राजपूत वोट पर मानवेंद्र और उनके पिता जसवंत सिंह की अच्छी पकड़ मानी जाती है।