आरयू ब्यूरो, लखनऊ/अंबेडकरनगर। आगामी लोकसभा के चुनाव को देखते हुए सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। राजभर बुधवार को अंबेडकरनगर पहुंचे, जहां सुभासपा द्वारा आयोजित “सावधान यात्रा” के तैयारियों की कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक कर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्री की रेवड़ी वाले बयान को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि महंगाई की इस दौर में अगर जनता को कुछ फ्री में दे दिया जाता है, तो इसमें क्या बुराई हो सकती हैं।
राजभर से जब पत्रकारों ने फ्री की रेवड़ी को लेकर सवाल किया तो राजभर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लेते हुए उनकी सरकार में चलाई गई सरकारी योजनाओं का भी जिक्र किया। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की घोषणाओं पर भी सहमति जताई। सुभासपा प्रमुख ने कहा कि अगर महंगाई से निजात दिलाने के लिए जनता को फ्री में कुछ दिया जा रहा है तो इसमें गलत क्या है।
सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर आपको फ्री में बिजली मिले तो क्या आप बिजली नहीं लोगे। आज अगर मुफ्त की बात हो रही है तो स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी ने भी कहा था कि मुफ्त देना है शिक्षा मुफ्त दो, इलाज मुफ्त दो। अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज दे रहे है तो क्या बुरा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- PM मोदी के रेवड़ी कल्चर वाले बयान पर वरुण गांधी का सवाल, भ्रष्ट धनपशुओं का दस लाख करोड़ का लोन माफ, सरकारी खजाने पर पहला हक किसका?
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी भी तो मुफ्त राशन दे रही है, तो आने वाले दिनों में जनता की तो ख्वाहिश है कि हमको अच्छी से अच्छी व्यवस्था मिले। राजभर ने महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि आज महंगाई इतनी चरम पर हो रही है, अगर उससे निजात पाने के लिए कोई अभियान नहीं चल रहा है। महंगाई से निजात तो फ्री में मिलेगा नहीं।