आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। शहीद दिवस के मौके पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीदों को याद किया। शहीद स्मारक स्थल पहुंचे राज्यपाल और योगी ने आज गोमती नदी में दीपदान किया। साथ ही इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धाजंलि दी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में राज्यपाल और सीएम ने ली गणतंत्र दिवस परेड की सलामी, देखें शानदार तस्वीरें
दीपदान कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी, सूचना निदेशक शिशिर चतुर्वेदी, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा समेत बड़ी संख्या में स्वतंत्रता सेनानीगण और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। इस मौके पर भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय के कलाकारों ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन व रामधुन प्रस्तुत किया।
…पूरे देश में शहीद दिवस के रूप में जाता है मनाया
वहीं शहीद दिवस के मौके पर आज राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल ने देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 से स्वतंत्रता प्राप्ति तक शहीद होने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का परिनिर्वाण दिवस पूरे देश में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। महात्मा गांधी से प्रेरणा प्राप्त करके हमें स्वच्छता, ग्राम्य विकास, स्वदेशी को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। महात्मा गांधी ने ऐसे समाज की कल्पना की थी जिसमें हर व्यक्ति सुख-समृद्ध हो तथा कहीं भी भ्रष्टाचार न हो और देश स्वावलंबी बने। उनका सपना था कि देश में रामराज जैसी सरकार हो। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिये त्याग और समर्पण की भावना से कार्य करना होगा।