आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को लखनऊ में पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गुनाहगार और रक्षक दोनों नहीं बचेंगे।
लखनऊ भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा और स्वाभिमान से किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सरकार ने आतंकवाद की कमर तोड़ी है। राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बिहार में पुलवामा हमले पर बोले मोदी, जो आग आपके दिल में है, वही मेरे भी दिल में
नकवी ने आगे कहा कि ये शैतानी हरकत जो पुलवामा में हुई है वो अक्षम है। एक भी गुनाहगार और रक्षक नहीं बचेंगे, वहीं ‘स्पांसर’ पर भी सरकार की नजर है, वेट एंड वाच। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कांगेस पर हमला बोलने से भी नहीं चूंके उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों में कम्पटीशन चल रहा है, जिसका नतीजा है नवजोत सिंह सिद्धू का बयान देख लीजिए। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं को संयमित होकर बयान देना चाहिए।
वहीं इस दौरान भाजपा की योजना का जिक्र करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया से कहा कि ‘भारत के मन की बात-मोदी के साथ’ अभियान के तहत लोगों से मोदी सरकार से उनकी अपेक्षाएं पूछी जा रही हैं। कोई भी व्यक्ति सुझाव पेटी में पत्र डालकर सरकार तक अपनी बात पहुंचा सकता है। जिसके बाद पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में टीम इसका अध्ययन करेगी और संकल्प पत्र कमेटी को भेजेगी। कमेटी इस पर निर्णय लेकर जनता के मुद्दों को 2019 के संकल्प पत्र में जगह देगी।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी
उन्होंने आगे कहा कि यह पहली बार है जब कोई पार्टी अपने पांच साल के कार्यों का लेखा-जोखा लेकर जनता की बीच जा रही है और अगले पांच साल में उन्हें सरकार से क्या उम्मीदे हैं? ये जानने का प्रयास कर रही है। इसके लिए पार्टी नेता व मंत्री देश के लिए अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम कर रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिला पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इन शहीद जवानों में यूपी के 12 जवान शामिल हैं।
प्रेसवार्ता में प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी आलोक अवस्थी व हिमांशु दुबे भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- शहीद जवानों का लेंगे बदला, हम न भूलेंगे, ना ही माफ करेंगे: CRPF