बोले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख, रेड जोन में एयरपोर्ट खोलना है बेहद खतरनाक

अनिल देशमुख

आरयू वेब टीम। कोरोना संकट के बीच हवाई अड्डों को खोलने को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने चिंता जाहिर की है। उन्‍होंने कहा कि कोरोनो वायरस महामारी के बीच रेड जोन में हवाई अड्डों को फिर से खोलना “बेहद खतरनाक” है। मंत्री की यह टिप्पणी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के घरेलू विमान सेवा दोबारा शुरू किये जाने के ऐलान के बाद आयी है। देश में घरेलू उड़ानें 25 मई से फिर से शुरू होने वाली हैं।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा है कि ग्रीन जोन से स्वस्थ यात्रियों को रेड जोन में लाकर उनको खतरे में क्यों डालें। उन्होंने कहा कि किसी पॉजिटिव यात्री को रेड जोन में लाकर वहां के खतरे को बढ़ाना गलत है। साथ ही व्यस्त हवाई अड्डे को कोरोना महामारी में सावधानियों के साथ चलाने में ज्यादा लोगों की जरूरत पड़ेगी। जिसकी वजह से अपने आप खतरा भी बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें- उड्डयन मंत्री की घोषणा, 25 मई से शुरू होंगी देश में घरेलू उड़ानें

महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा कि यात्रियों की केवल थर्मल स्क्रिनिंग ही सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त नहीं है। इसके साथ-साथ रिक्शा, टैक्सी, बस को बड़ी तादाद में चलाना भी असंभव है। साथ ही किसी पॉजिटिव यात्री को रेड जोन में लाकर वहां के खतरे को बढ़ाना है।

केंद्र सरकार की तरफ से एक तिहाई उड़ानों को संचालित करने की अनुमति दी गई है, इसलिए दिल्ली हवाई अड्डे से रोजाना 190 उड़ानें संचालित होंगी और उतनी ही संख्या में विमान यहां पहुंचेंगे। बताया गया है कि हवाई अड्डे पर हर रोज लगभग 20 हजार यात्री पहुंचेंगे।

बता दें कि, कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर सरकार ने देश में नियमित उड़ानों पर 25 मार्च से रोक लगा दी थी। इसके बाद सरकार ने 25 मई से एक तिहाई उड़ानों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है।

यह भी पढ़ें- एक जून से चलेंगी यात्री ट्रेनें, टिकटों की बुकिंग शुरू, यहां जानें सब कुछ