आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नगर निकाय चुनाव को लेकर अयोध्या से की गई शुरूआत पर बुधवार को राष्ट्रीय लोक दल ने सवाल उठाते हुए निशाना साधा है। आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद और प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र नाथ त्रिवादी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद अयोध्या से नगर निकाय चुनाव का बिगुल फूंकने के साथ ही अपने भाषण की शुरूआत ही जय श्रीराम एवं भारत माता की जय के साथ करने के पीछे उनकी मतदाताओं के ध्रुवीकरण की भावना छिपी है।
यह भी पढ़ें- घटतौली और बिचौलियों से बचाने के लिए गन्ना किसानों को मुक्त करे योगी सरकार: मसूद अहमद
तर्क देते हुए आरएलडी नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश और उसकी जनता का होता है और उसका भाषण सुनने सभी जातियों और धर्मों के लोग आते हैं। ऐसी दशा में उसका वक्तव्य खुले हृदय से होना चाहिए और कोई मकसद छिपा नहीं होना चाहिए। शायद योगी यह भूल गए कि उनको सार्वजनिक मंच से ऐसा कुछ नहीं कहना चाहिए जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे।
यह भी पढ़ें- 70 लाख रोजगार दूर की बात, पहले शिक्षामित्रों की समस्य तो हल करें योगी आदित्यनाथ: RLD
चुनाव के समय भाजपा के स्टार प्रचारक करते हैं ऐसा…
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार का जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। चुनाव के समय इनके स्टॉर प्रचारक इस तरह का काम करते ही रहते हैं, जिससे कि वोटों का ध्रुवीकरण हो जाए। विधानसभा चुनाव में इनके वादे झूठ का पुलिंदा साबित होने के बाद अब जनता इनके मंसूबों को अच्छी तरह से पहचान चुकी है।
वहीं प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोगों की भावना मंदिर बनाने की है ही नहीं। वह केवल मतलब सीधे करने के लिए हिंदू समाज की भावना से खिलवाड़ कर रहे है।