आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चार राज्यों के जारी चुनावी नतीजों में भाजपा को तीन राज्यों में अजेय बढ़त हासिल हो गई है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस ने अपना दम दिखाया है। इसी बीच राजस्थान में भाजपा की जीत के बीच कांग्रेस समर्थित राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी ने भरतपुर सीट से दोबारा जीत हासिल की है। जिसपर रालोद प्रमुख ने खुशी जताई है।
यहां आरएलडी उम्मीदवार सुभाष गर्ग ने भाजपा प्रत्याशी विजय बंसल को 5180 वोटों से शिकस्त दी है। इसको लेकर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जनता को बधाई और धन्यवाद दिया है। उन्होंने लिखा है कि अब फिर एक बार पांच साल तक रालोद किसानों के मुद्दों को लेकर काम करेगा।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में पांच बजे तक हुई 68.24 प्रतिशत वोटिंग
बता दें भरतपुर सीट पर रालोद के सुभाष गर्ग ने दोबारा जीत हासिल की है। चुनाव में रालोद प्रत्याशी को 80464 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी विजय बंसल को 75284 वोट मिले हैं। इस सीट पर साल 2018 में भी आरएलडी प्रत्याशी सुभाष गर्ग ने जीत दर्ज की थी।