आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सूबे की राजधानी लखनऊ में सरगर्मी बढ़ गयी है। रविवार को इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर अधिक से अधिक लोगों से अपील की वो 25 नवंबर को अयोध्या में आयोजित धर्मसभा में हिस्सा लें। ये रैली लखनऊ के चार अलग-अलग मार्गों पर आज निकाली गयी है।
अयोध्या चलो कार्यक्रम के संयोजक देवेश अवस्थी ने बताया कि लखनऊ दक्षिण की बाइक रैली आलमबाग अवध चौराहे से शुरू होकर मवैय्या, चारबाग व बर्लिगंटन चौराहे से होते हुए हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क पर समाप्त हुई।
यह भी पढ़ें- राम मंदिर के लिए योगी से मिले अयोध्या के साधु-संत, कहा आ चुका है निर्माण का समय
जीपीओ पार्क में रैली के समापन के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि न्यायालय को हिंदुओं की भावनाओं की परवाह नहीं है। वहीं लखनऊ दक्षिण भाग के संघचालक सुभाष अग्रवाल ने कहा कि राम मंदिर हमारी आस्था का विषय है। इसको लेकर अब देर नहीं होना चाहिए। यह हिंदू समाज की आकांक्षा है।
इसके अलावा लखनऊ पश्चिम से भी रैली निकाली गयी जो राजाजीपुरम स्थित पीएमटी ग्राउण्ड से शुरू होकर पाल तिराहा, कैम्पवेल रोड, दुबग्गा, ठाकुरगंज, चौक, कैसरबाग व ऐशबाग होते हुए बुलाकी अड्डा स्थित राम जानकी मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। जबकि लखनऊ उत्तरी भाग की मोटरसाईकिल रैली रामाराम बैंक चौराहा से शुरू होकर रामकृष्ण मठ निरालानगर, डालीगंज व त्रिवेणीगंज होते हुए इंजीनियरिंग चौराहे पर जकार खत्म हुई।
वहीं पूरब भाग से निकली आरएसएस की रैली 1090 चौराहा से शुरू होकर निशातगंज, महानगर, कपूरथला, डंडईया, फैजुल्लागंज, मुंशी पुलिया, पालीटेक्निक चौराहा, कमता व चिनहट होते हुए बीबीडी चौराहे पर समाप्त हुई।
यह भी पढ़ें- भगवान राम के नाम का जलाइये दीया, बहुत जल्द शुरू होगा काम: योगी