RU Impact: राईटर से अपनी बेशकीमती फाइलें वापस लेगा एलडीए

एलडीए

आरयू इम्‍पैक्‍ट, 

लखनऊ। करीब 14 महीनों में अपनी एक लाख से ज्‍यादा बेशकीमती फाइलों को प्राइवेट कंपनी राईटर को सौंपने के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने भी मान लिया है कि प्राइवेट कंपनी के पास फाइल छोड़ना किसी लिहाज से ठीक नहीं है। सही बात अधिकारियों के समझ में आने के बाद अब एलडीए ने राईटर से फाइल वापस लेने की तैयारी शुरू कर दी है।

सिक्‍योरिटी के साथ तैयार हो रहा रेकॉर्ड रूम

राईटर से फाइलें वापस लेने से पहले एलडीए ने अब अपने गोमतीनगर स्थित मुख्‍यालय और लालबाग कार्यालय के रेकॉर्ड रूम को ठीक कराना शुरू कर दिया। फाइलों को रखने के साथ ही उनकी सुरक्षा की दृष्टि से रेकॉर्ड रूम में सीसीटीवी कैमरों के अलावा आग लगने की स्थिति से निपटने के लिए एलडीए फॉयर फाइटिंग सिस्‍टम जैसे दूसरे इंतजाम भी कर रहा।

‘राजधानी अपडेट’ ने किया था खुलासा

बताते चलें कि ‘राजधानी अपडेट डॉट कॉम’ ने बीते 22 मार्च को “राईटर को दो करोड़ पेजों की करनी थी स्‍कैनिंग, LDA ने ले जाने दी अरबों रुपए की फाइलें, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश” और नौ मार्च को ‘एलडीए ही नहीं जानता किसके आदेश पर प्राइवेट कंपनी को दे दी एक लाख से ज्‍यादा फाइलें!’ हेडलाइन के साथ न्‍यूज पोस्‍ट कर खुलासा किया था कि एलडीए ने बिना जरूरी लिखा-पढ़ी किए ही एक लाख से ज्‍यादा जरूरी फाइलें राईटर को ले जाने दी है।

यह भी पढ़ें- पिछली जांच पूरी नहीं, एलडीए में संदिग्ध परिस्थितियों में फिर लगी आग, उठें सवाल

जबकि उसे कंपनी से मात्र फाइलों के दो करोड़ पेजों की स्‍कैनिंग और उसे मेंटेन करने का काम करवाना था। साथ ही अधिकारियों ने न सिर्फ आंखें बंदकर प्राइवेट कंपनी को फाइलें दे दी, बल्कि उसे एलडीए के ही देखने और रखने के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने का ताना-बाना भी बुन डाला।

यह भी पढ़ें- LDA ही नहीं जानता किसके आदेश पर प्राइवेट कंपनी को दे दी एक लाख से ज्‍यादा फाइलें!

हालांकि एलडीए सचिव की सतर्कता से फाइलें तो अब वापस आ रही हैं, लेकिन इस खेल के पीछे शातिरों का चेहरा और मकसद अभी साफ नहीं हो सका है। इतने गंभीर मामले में एलडीए के अफसर आगे क्‍या कदम उठा पाते है ये देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ें- बदला स्‍टॉइल, एलडीए में अब फाइलें जलाई नहीं दफनाई जा रही, देखें वीडियो


राईटर कंपनी को फाइलें सिर्फ स्‍कैन करने के लिए दी गयी थी। जिसे कंपनी ने स्‍कैनिंग के बाद ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अपने गोदाम में रखवा दिया था। फाइल का केयरटेकर एलडीए है, इसलिए कंपनी से फाइलें मांगी जा रही है। इसके लिए गोमतीनगर और लालबाग कार्यालय का रेकॉर्ड रूम भी पहले से बेहतर बनाया जा रहा है। रेकॉर्ड रूम ठीक होते ही फाइलें वहां रखवा दी जाएंगी।  एमपी सिंह, एलडीए सचिव

पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- RU Expose: राईटर को दो करोड़ पेजों की करनी थी स्‍कैनिंग, LDA ने ले जाने दी अरबों रुपए की फाइलें, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश