आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हमें बूथ को केंद्रित करते हुए पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले अभियानों व कार्यक्रमों की योजना रचना तैयार करनी चाहिए। हर बूथ पर पार्टी संगठन की मजबूती के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों को जोड़कर बूथ को बीजेपी का अभेद्य किला बनाना होगा। उक्त बातें आज भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने कही। बीएल संतोष ने बूथ ईकाई की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि जब हम प्रत्येक बूथ पर मजबूत पार्टी संगठन खड़ा कर लेंगे तो प्रत्येक चुनाव में पार्टी की विजय सुनिश्चित है।
आज की बैठक में आगामी पंचायत चुनावों और संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर चर्चा के साथ आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के संकल्प को आत्मसात किए हुए योगी सरकार के बजट पर बधाई दी गई। साथ ही मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल के पूरा होने पर पार्टी संगठन द्वारा पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए सरकार की योजनाओं और जनहित में किए गए कार्यों को जनता के बीच ले जाने का निर्णय किया गया। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी बैठक में विस्तृत चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें- आयोग ने किया प. बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल व पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव का ऐलान
बैठक में तय किया गया कि पार्टी द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएगीं साथ ही ग्राम चौपालों का आयोजन करते हुए गांव-गांव में पार्टी द्वारा ग्राम संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा। ग्राम चौपालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और जनहित में किए गए फैसलों को जनता के बीच पहुंचेंगे।
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत प्रदेश सह प्रभारी, प्रदेश सह महामंत्री संगठन, बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी व क्षेत्रीय अध्यक्ष मौजूद थे।