आरयू वेब टीम। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की लोकसभा स्पीकर रमा देवी को लेकर की गई टिप्पणी पर राजनीतिक बयानबाजी दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी समेत लगभग सभी पार्टियों के सांसद उनसे माफी की मांग कर रहे हैं।
हालांकि इन सबके बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी आजम खान के समर्थन में खुलकर उतर गए हैं। उन्हें आजम की विवादित टिप्पणी में कुछ गलत नहीं लगा है। पूर्व सीएम ने कहा है कि आजम को इस्तीफा नहीं देना चाहिए, वह माफी मांग सकते हैं।
यह भी पढ़ें- मायावती ने बोला आजम पर हमला, कहा महिलाओं से मांगें माफी, लेकिन इस वजह से सोशल मीडिया पर खुद ही हो गयीं ट्रोल
जीतन राम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए यह तर्क दिया कि ‘जब कोई भाई-बहन मिलते हैं तो एक दूसरे के चुम्मा लेते हैं, क्या वह सेक्स कहलाता है। मां अपने बेटे के चुम्मा लेती है, बेटा मां के चुम्मा लेता है, क्या वह सेक्स होता है? आजम खान ने भी उसी लहजे में संसद में अपनी बात कही थी। मगर उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया। इसीलिए वह इस्तीफा ना दें, माफी मांग लें।
यहां बताते चलें कि बीते गुरुवार को तीन तलाक बिल पर लोकसभा में चर्चा के दौरान आजम खान जब बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने एक शेर के साथ अपनी बात शुरू की थी। इस पर स्पीकर रमा देवी ने कहा कि वह इधर-उधर देखकर बात न करें, बल्कि चेयर को संबोधित करते हुए बोलें। इसी दौरान आजम खान ने स्पीकर को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की। जिसके बाद सदन में हंगामा होने लगा, इसी दौरान रमा देवी ने भी आजम से कहा कि वो उनकी छोटी बहन है।
यह भी पढ़ें- आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, जौहर यूनिवर्सिटी से कब्जा हटाने का आदेश, चुकाने होंगे 3.27 करोड़
हालांकि आजम की इस टिप्पणी इस हरकत की चौतरफा आलोचना होने के बाद खुद रमा देवी ने भी उनकी निंदा की है। बीजेपी की सांसद रमा देवी ने आजम पर बरसते हुए कहा, ‘उन्होंने कभी महिलाओं का सम्मान नहीं किया। हम सभी जानते हैं कि जया प्रदा जी के बारे में उन्होंने कैसी बातें कहीं। उन्हें लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है।’