आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की चालू निर्माण कार्यों को न सिर्फ निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए, बल्कि कार्य गुणवत्तापूर्ण व मानक के अनुसार होने चाहिए। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को चेतावनी दी की कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस दौरान केशव मौर्या ने अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया।
दरअसल केशव मौर्या ने आज कौशांबी के सयारा सर्किट हाउस में आयोजित विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान डिप्टी सीएम ने लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के चालू कार्यो की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों से कहा कि यदि निर्माणाधीन परियोजनाओं में कहीं कोई अवरोध आ रहा हो ,तो उनके संज्ञान में लाया जाए उसका तत्काल समाधान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- केशव मौर्या ने बल्लेबाजी कर कहा, स्वस्थ तन में होता है स्वस्थ मन का विकास”
इस अवसर पर विधायक संजय गुप्ता, विधायक लाल बहादुर, अनीता त्रिपाठी ,मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रयागराज एके अग्रवाल ,अधीक्षण अभियंता एके द्विवेदी अधिशासी अभियंता एसके सिंह ,सेतु निगम के जीएम आरके सिंह, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।