आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बाबा साहब का सपना था कि भारत के एक-एक बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले चाहे वह कितना गरीब क्यों ना हो। देश की पहली सरकार केजरीवाल सरकार बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देकर बाबा साहब के अधूरे सपनों को पूरा कर रही है। उक्त बातें गुरुवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने राजधानी में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर कही।
आज आप के गोमतीनगर स्थित प्रदेश मुख्यालय पर आप ने अंबेडकर जयंती को “संविधान रक्षा दिवस” के रूप में मनाई। इस मौके पर मुख्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी में सभाजीत सिंह ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इसके बाद यहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर बाब साहब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें- चुनाव प्रचार से लौट रहे AAP के नेताओं की लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पलटी कार, विधायक समेत पांच घायल
सभाजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि आज से सभी स्कूल बाबा साहब नाम से जाने जाएंगे। भविष्य में इन्ही स्कूलों से पढ़कर बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक बनेंगे। उन्होंने कहा कि पहली बार सभी को समान अधिकार देने का प्रयास दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया है। वहां शिक्षा हो या स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से कोई वंचित नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने बाबा साहब के सपनों को साकार करके दिखाया है। सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से अच्छा बनाया है। सभी अपनी इच्छा से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेज रहे हैं।
विचार गोष्ठी में वैभव माहेश्वरी, नदीम असरफ जायसी, ब्रज कुमारी सिंह, दिनेश पटेल, महेंद्र प्रताप सिंह, इंजीनियर इमरान लतीफ, वंशराज दुबे, रेखा कुमार, स्वदेश कोरी, आलोक सिंह, अमित श्रीवास्तव त्यागी, इंजीनियर अजय कुमार डॉ. अनूप कुमार,नीलम यादव, विनय पटेल, रीता सिंह व ऋतु अग्रवाल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।