आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बागपत के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की हत्या पर मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसोस जताया है। साथ ही सीएम ने दोषियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को 24 घंटों का समय दिया है।
आज अपने एक बयान में मुख्यमंत्री ने बागपत के पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय खोखर की हत्या के बाद गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने संजय खोखर के शोक संतप्त परिजनों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है।
साथ ही मुख्यमंत्री ने इस मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध 24 घंटे में विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस मामले में जवाबदेही भी तय की जाए।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में अपहरण के बाद पांचवीं के छात्र की हत्या, बदमाशों ने मांगी थी एक करोड़ की फिरौती
वहीं जनपद बागपत में पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय खोखर की हत्या के दृष्टिगत एवं अपराधों को रोक पाने में असफल रहने के कारण प्रभारी निरीक्षक छपरौली को तत्काल प्रभाव से एसएसपी ने निलंबित कर दिया है।
बताते चलें कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की आज सुबह बागपत में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारों ने घटना को समय अंजाम दिया जब संजय खोखर अपने घर से मार्निंग वॉक के लिए निकले थे।