पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग को लेकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, गिरफ्तार, देखें Video

सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। शुक्रवार को जहां पेट्रोल व डीजल के दाम में 20वें दिन में बढ़ोतरी जारी रही। वहीं समाजवादी पार्टी ने राजधानी लखनऊ स्थित विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर पेट्रोल व डीजल के दाम कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहें सपा कार्यकर्ताओं को विधानसभा के सामने से हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें कई प्रदर्शनकारियों को चोंटें आयीं हैं। पुलिस ने दर्जनों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

आज पूर्वान्‍ह समाजवादी लोहिया वाहिनी, युवजन सभा व यूथ ब्रिगेड से जुड़े सपा नेता व कार्यकर्ता ट्रैक्‍टर ट्रॉली व अन्‍य माध्‍यमों से मोदी व योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधानसभा के पास पहुंचे थे। हाथों में बैनर पोस्‍टर लिए प्रदर्शनकारी पेट्रोल व डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग करने के साथ ही भाजपा सरकारों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्‍यादा होना चिंता की बात, सरकार करे नियंत्रित: मायावती

इस दौरान मौके पर पहुंची हजरतगंज व आसपास के थानों की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को विधानसभा के पास से हटाना चाहा, लेकिन सपाई अपनी मांगों को लेकर अड़े रहें। जिसके बाद पुलिस व अन्‍य जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गयी। पुलिस ने दर्जनों सपाईयों को जीप व अन्‍य साधनों से गिरफ्तार कर कैंट व हजरतगंज कोतवाली पहुंचाया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की ट्रैक्‍टर ट्रॉली, कार व दर्जन भर मोटरसाइकिलों को भी सीज कर दिया।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के विरोध में लल्‍लू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ खीची इक्‍का गाड़ी, बस में ठूंसकर ले गयी पुलिस

हजरतगंज इंस्‍पेक्‍टर के अनुसार सड़क पर हंगामा कर रहें प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने के साथ ही सात नामजद व करीब 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है।

सड़क से सदन तक जारी रहेगा संघर्ष: सपा

वहीं पुलिस की कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी ने विरोध जताया है। सपा की ओर से एक बयान में कहा गया है कि यूपी के मुख्‍यमंत्री जनता की आवाज को लाठी के जोर पर दबाने की कोशिश कर रहें हैं। सरकार द्वारा बेतहाशा बढ़ाए डीजल-पेट्रोल के दामों से बेहाल जनता की आवाज उठाने के लिए विधानसभा के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे सपाइयों पर बर्बर लाठीचार्ज कायरतापूर्ण कृत। सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- 20वें दिन भी पेट्रोल-डीजल कि कीमतों में वृद्धि जारी, पेट्रोल का दाम भी पहुंचा 80 के पार

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्‍यक्ष रामकरण निर्मल, प्रदेश अध्यक्ष युवजन सभा अरविंद गिरि, यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष अनीस राजा और नगर उपाध्यक्ष बबलू खान समेत अन्‍य नेता व कार्यकर्ता शामिल रहें।