प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही होने लगा दंगा-फसाद: राजेंद्र चौधरी

राजेंद्र चौधरी
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में हो रहे बवाल और दंगों को लेकर आज समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही दंगा-फसाद होने लगे हैं। जातीय और सांप्रदायिक दंगों की आग में प्रदेश को झुलसाने की साजिश के पीछे उद्देश्य दलितों और अल्पसंख्यकों को आतंकित करना है।

यह भी पढ़े- सपा सरकार के कामों को बदनाम करने की साजिश कर रही योगी सरकार: अखिलेश

विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से दिए गए नारे पर निशाना साधते हुए प्रवक्‍ता ‘सबका साथ सबका विकास’ का झूठा नारा देकर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा अब सत्ता के ही मद में समाज के कमजोर वर्गों को प्रताड़ित करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है।

यह भी पढ़े- अखिलेश यादव के फैसले पर वाहवाही लूटना चाहती है भाजपा: राजेंद्र चौधरी

प्रदेश में हुई गंभीर घटनाओं का जिक्र करते हुए राजेंद्र चौधरी ने कहा पिछले दिनों रामनवमी के जुलूस को लेकर दंगा हुआ। दलित की शादी की बारात पर दबंगों ने हमला कर दिया। महाराणा प्रताप जयंती के नाम पर सहारनपुर के शव्वीरपुर गांव में भी उपद्रव हो गया। हिंसा की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

मुख्‍य प्रवक्‍ता ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बात तो अब स्वयं मुख्यमंत्री भी मान रहे हैं कि उनके यहां ऐसे तत्व हैं, जो भगवा अंगोछा डालकर अराजक गतिविधियों में संलिप्त हैं।

यह भी पढ़े- शिवपाल बनाएंगे समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा, अध्‍यक्ष होंगे मुलायम

गोरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेने वालों का भी जिक्र उन्होंने किया है। बुलंदशहर में तो उनका ही युवा संगठन-एक घटना में शामिल था। ऐसा लगता है कि पार्टी से जुड़े अराजक तत्वों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। अब लोगों का ध्‍यान बंटाने के लिए सीएम उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का बयान दे रहे हैं, जबकि जनता इनकी सच्‍चाई जानने लगी है।

यह भी पढ़े- चिप से इंटरनेट कनेक्शन बिना पेट्रोल चोरी, तो EVM में भी हो सकता है मुमकिन: अखिलेश  

गंभीर आरोप लगाते हुए राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा भले ही केन्द्र और राज्य में सत्‍ता में हो, लेकिन उसकी मूल प्रकृति सांप्रदायिक ही है। भाजपा को गरीबों, किसानों से कुछ लेना-देना नहीं है। इतना ही नहीं दलित को वे आज भी अछूत ही मानते हैं।