सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव PGI में भर्ती, डॉक्‍टरों ने की जांच

एमआरआइ
जांच के दौरान मुलायम सिंह यादव।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की आज कुछ तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद शुक्रवार को उन्‍हें संजय गांधी पीजीआइ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद में एडमिट कर लिया।

एसजीपीजीआइ में डॉक्‍टरों की टीम ने मुलायम सिंह का इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम जांच कर उनके दिमाग की क्रियाशीलता देखी। इसके बाद एमआरआइ की गयी। पीजीआइ के डॉक्टर प्रो. अमित अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि भर्ती होने के बाद मुलायम सिंह का रुटीन चेकअप किया गया।

यह भी पढ़ें- पत्‍नी साधना व बहु अपर्णा के साथ सैफई पहुंचे मुलायम, परिवार संग किया मतदान

साथ ही उनको कमजोरी की भी शिकायत थी। फिलहाल उनकी डायबिटीज थोड़ी बढ़ी पाई गई है। कोई सीरियस बात नहीं है। उन्हें कुछ घंटे डॉक्‍टरों की देख-रेख में रखा गया और फिर शाम को डिस्चार्ज कर दिया गया।

बताते चलें कि 19 अप्रैल को मैनपुरी में सपा और बसपा की संयुक्‍त रैली में मायावती के साथ मंच पर दिखे थे। उस रैली में मायावती और मुलायम सिंह यादव जब एक मंच पर आए तो मुलायम सिंह ने बसपा सुप्रीम मायावती की जमकर तारीफ की।

यह भी पढ़ें- मायावती ने मांगा मुलायम के लिए वोट, कहा मोदी की तरह फर्जी पिछड़ा वर्ग के नेता नहीं है मुलायम सिंह, 24 साल बाद मंच पर साथ आएं दोनों नेता

मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि ‘आज मायावती आईं हैं, उनका हम स्वागत करते हैं, आदर करते हैं। मायावती का सम्मान करना हमेशा, क्योंकि समय जब भी आया है तो उन्होंने हमारा साथ दिया। हमें खुशी है कि हमारे समर्थन के लिए वो आई हैं।

यह भी पढ़ें- नामांकन दाखिल कर मुलायम ने कहा, समाजवादी पार्टी को मिलेगा बहुमत, तो बोले अखिलेश खुशहाली के लिए परिवर्तन जरूरी