समाजवादी परिवार में कलह खत्‍म होने के संकेत, एक ही मंच पर मुलायम-अखिलेश 

समाजवादी परिवार
लोहिया पार्क में डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर मुलायम व अखिलेश समेत अन्य ।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। समाजवादी परिवार में घमासान के करीब ग्‍यारह महीने बाद आज लोहिया पार्क में आयोजित डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में मुलायम सिंह व अखिलेश यादव एक मंच पर साथ दिखे। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में मुलायम का पैर छूकर आर्शिवाद लिया, जिसके बाद मुलायम और अखिलेश ने डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया। इस दौरान अखिलेश ने राज्‍य और केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने मोदी और योगी सरकार पर साधा निशाना, जनता से कहा इनसे सावधान रहना

कार्यक्रम के बाद पूर्व मुख्‍यमंत्री ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि जो पिता बेटे की गलती को छुपाता है तो उसका बेटा राह से भटक जाता है। नेताजी (मुलायम सिंह) ने मेरी गलती को सामने रखा। वहीं पारिवारिक मतभेद पर सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि परिवार में थोड़ी अनबन कहा नहीं होती। नेताजी ने लोहिया पार्क में आकर हम सबको आशीर्वाद दिया है। जहां एक तरफ अखिलेश और मुलायम को साथ देख लोगों में सब कुछ ठीक होने की उम्‍मीद बढ़ी तो वहीं दूसरी ओर शिवपाल की गैर मौजूगी से इस बात पर संदेह बना हुआ था।

बोले मुलायम अखिलेश के साथ पूरा आशीर्वाद

वहीं अखिलेश के साथ मंच साझा कर मुलायम ने भी परिवार में जारी कलह के सुलझ जाने के संकेत दिए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि परिवार में कोई भेद नहीं है, सब एक हैं। अखिलेश को आशीर्वाद पर देने के सवाल पर बोले, अखिलेश के साथ पूरा आशीर्वाद है, रोज-रोज आशीर्वाद थोड़े ही दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- राज्‍यपाल से मिलकर सपा ने कहा फर्जी एनकाउंटर में मारे जा रहे लोग

बैठक में शिवपाल ने किया स्‍वागत

शिवपाल ने लोहिया ट्रस्ट में राम मनोहर लो‌हिया के चित्र पर माल्यापर्ण कर डॉ राम मनोहर लोहिया को श्रद्धांजलि दी। लोहिया ट्रस्‍ट में इस मौके पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें लोहिया पार्क से मुलायम और अखिलेश पहुंचे। शिवपाल यादव ने सभी का स्वागत किया।

अखिलेश के निशाने पर रही केंद्र और राज्‍य सरकार

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी से कोई भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ। कोई तैयारी किए बिना ही केंद्र सरकार ने जीएसटी लागू कि। वहीं योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि लोहिया वाली जो बस हमने दी थी, उसी का कलर बदल दिया। अभी तक कोई टेंडर नही निकला तो कहां से नई बस ले आए। प्रदेश में बिजली की व्यवस्था बरबाद हो गयी है। इस‍के साथ ही अयोध्या में अस्पताल के शिलापट हटाए जाने पर उन्‍होंने कहा कि बीजेपी अगर हमारे पत्थर हटाएगी तो हम सरकार हटा देंगे।

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, ‘मोदी ने नोटबंदी के लिए देश को किया गुमराह’

समय के साथ चीजे बदली होंगी समाजवादी विचारधारा नहीं

अपने कामों के बारे में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि मैंने कन्नौज वाला सैनिक स्कूल झांसी में दे दिया। एक स्कूल मैनपुरी में दे दिया। एम्स के लिए हमने रायबरेली में जमीन दी। उन्होंने कहा कि देश तभी तरक्की करेगा, जब वो समाजवादी विचारधारा पर चलेगा। समय के साथ चीज़ें बदली होंगी, लेकिन समाजवादी विचारधारा नहीं बदली।